10वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, परीक्षाओं के बीच लम्बा अंतराल दे रहा राहत

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू हो चुकी है. 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 16 मार्च से 11 अप्रैल तक होगा. इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 10 लाख 31 हजार 72 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. 16 मार्च को पहले दिन अंग्रेजी का पेपर आयोजित हुआ. 16 मार्च से 11 अप्रैल तक 27 दिनों तक आयोजित होने वाली 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं में 20 दिनों का अंतराल रखा गया है. विज्ञान और गणित के पेपर के बीच में 5 दिनों का परीक्षार्थियों को अंतराल दिया गया है.

11 अप्रैल तक होगी 10वीं बोर्ड परीक्षा

9 मार्च से जहां 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो चुकी है. 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 9 मार्च से 12 अप्रैल तक होगा. वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 16 मार्च से 11 अप्रैल तक होगा. 16 मार्च को जहां अंग्रेजी का पेपर आयोजित किया गया. 21 मार्च को हिंदी का पेपर आयोजित होगा. वहीं 25 मार्च को सामाजिक विज्ञान का पेपर, 29 मार्च को विज्ञान का पेपर, 4 अप्रैल को गणित का पेपर, 8 अप्रैल को तृतीय भाषा का पेपर आयोजित होगा. साथ ही 11 अप्रैल को अन्य विषयों के पेपर का आयोजन होगा.

हर परीक्षा के बीच 2 से 5 दिनों का अंतराल

10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 16 मार्च से शुरू हो चुका है जो 11 अप्रैल तक चलेंगी. परीक्षा कुल 27 दिनों तक आयोजित की जा रही है. 27 दिनों तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं के बीच 20 दिनों का अंतराल रखा गया है. पहली परीक्षा के बाद जहां 3 दिनों तक अवकाश है तो वहीं हर परीक्षा के बीच 2 से 5 दिनों का अंतराल रखा गया है.

एक परीक्षा की तिथि में किया गया बदलाव

10वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर पहले जारी टाइम टेबल में 3 अप्रैल को गणित के पेपर का आयोजन होना था. लेकिन राज्य सरकार की ओर से 3 अप्रैल को महावीर जयंती के अवकाश की घोषणा करने के बाद अब 3 अप्रैल को आयोजित होने वाला गणित का पेपर 4 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img