166 स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में किया गया परिवर्तित, विभाग ने जारी किए आदेश

राजस्थान में बच्चों को बेहतर शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से शुरू की गई महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को खोलने की कड़ी में 166 नाम और जुड़ गए हैं. शिक्षा विभाग की ओर से राजस्थान के 166 राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूलों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में परिवर्तित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इन 166 स्कूलों की सूची में राजधानी जयपुर के 2 स्कूलों को भी शामिल किया गया है. इसके साथ ही सबसे ज्यादा भीलवाड़ा के 19 स्कूलों को शामिल किया गया है.

बजट घोषणा की अनुपालन में आदेश जारी

 राजस्थान सरकार की बजट घोषणा की पालना में शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा निदेशालय ने राजस्थान के 26 जिलों की 166 स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में परिवर्तित करने के आदेश जारी किए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा स्कूल भीलवाड़ा की है. शिक्षा विभाग के आदेशों के अनुसार इन स्कूलों को नये शिक्षा सत्र से अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संचालित किया जाएगा. इन स्कूलों में सत्र 2023 से कक्षा 1 से कक्षा 5वीं तक की कक्षाओं को ही अंग्रेजी माध्यम स्कूल में परिवर्तित किया गया है. इसके साथ ही आगामी सालों में कक्षा 6 से 8वीं तक का संचालन इंग्लिश मीडियम में होगा.

इन जिलों को मिली अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की सौगात

शिक्षा विभाग की ओर से बजट घोषणा की अनुपालना में राजस्थान के 26 जिलों में 166 स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में परिवर्तित किया गया है. जिसमें सबसे ज्यादा स्कूल भीलवाड़ा की 19 है. वहीं श्रीगंगानगर की 16 स्कूल , सीकर की 14 स्कूल, जोधपुर की 12 स्कूल, अजमेर की 10 स्कूल, अलवर की 2 स्कूल, बांसवाड़ा की 5 स्कूल, बारां की 4 स्कूल, बाड़मेर की 4 स्कूल, भरतपुर की 5 स्कूल, बूंदी की 8 स्कूल, चित्तौड़गढ़ की 3 स्कूल, चूरू की 4 स्कूल, धौलपुर की 7 स्कूल, डूंगरपुर की 8 स्कूल, हनुमानगढ़ की 4 स्कूल, जयपुर की 2 स्कूल, जैसलमेर की 2 स्कूल, जालोर की 6 स्कूल, झालावाड़ की 7 स्कूल, झुंझनूं की 3 स्कूल, करौली की 3 स्कूल, पाली की 7 स्कूल, प्रतापगढ़ की 3 स्कूल, राजसमंद की 3 स्कूल और टोंक की 5 स्कूल शामिल है.

जयपुर की दो स्कूलों को किया परिवर्तित

राजधानी जयपुर की भी दो स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में परिवर्तित किया गया है. जिसमें सांगानेर की राजकीय उच्च प्राथमिक गणपतपुरा स्कूल और झोटवाड़ा की राजकीय उच्च प्राथमिक बेरिया हरनाथपुरा स्कूल को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बदला गया है. हिंदी माध्यम से अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बदले गए स्कूलों में पहले उन विद्यार्थियों को वरीयता दी जाएगी जो पहले से स्कूल में अध्ययनरत हैं. 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img