प्रदेश सरकार की ओर से दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. पहला राजस्थान में 2 हजार टैक्स मित्रों की नियुक्ति की जाएगी वहीं दूसरी ओर राजधानी जयपुर के राजकीय रामचंद्र खेतान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जयपुर में डिप्लोमा इंजीनियरिंग के समस्त निजी एवं राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा.
‘ई-टैक्स ऑफिसर सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म’ भी किया जाएगा विकसित
माल एवं सेवा कर (जीएसटी) और मूल्य वर्धित कर (वैट) जमा कराना आसान हो जाएगा. आवेदन प्रक्रियाओं में आवेदकों को सहूलियत देने के लिए राज्य सरकार प्रदेश में 2 हजार टैक्स मित्र नियुक्त करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नियोजन की योग्यताओं तथा शुल्क निर्धारण संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने व्यवहारियों को सेल्फ टैक्स स्क्रूटनी की प्रथम स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ई-टैक्स ऑफिसर सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म विकसित करने की स्वीकृति भी दी है.
न्यूनतम योग्यता भी की गई निर्धारित
टैक्स मित्र के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वाणिज्य में स्नातक रखी है. सीए, सीएस, आईसीडब्ल्यूए सहित अनुभवी आवेदकों को प्राथमिकता मिलेगी. आयु न्यूनतम 21 से अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है. टैक्स मित्रों द्वारा विभिन्न टैक्स संबंधी आवेदन प्रक्रियाओं के लिए शुल्क लिया जाएगा. इस शुल्क का भी निर्धारण किया गया है. इसमें जीएसटी, वैट आवेदन, संशोधन, आईटीसी, ई-वे बिल, सब्सिडी आवेदन, एमएसएमई आवेदन सहित अन्य कार्यों के लिए 50 रुपये से 400 रुपये तक का शुल्क रखा गया है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में जीएसटी एवं वैट आवेदन प्रक्रियाओं में सुगमता के लिए इस संबंध में घोषणा की गई थी.
पॉलिटेक्निक विद्यार्थियों के लिए संभागीय स्तर पर चार दिवसीय मेगा जॉब फेयर
तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय रामचंद्र खेतान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जयपुर में डिप्लोमा इंजीनियरिंग के समस्त निजी एवं राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा. चार दिवसीय इस फेयर में जयपुर, दौसा, सीकर, झुंझनूं एवं अलवर के पॉलिटेक्निक संस्थान भाग लेंगी. इसमें विभिन्न औद्योगिक इकाईयों एवं कंपनियों को आमंत्रित किया जा रहा है।
चार विभिन्न तिथियों पर होगा जॉब फेयर
चार दिन चलने वाला यह जॉब फेयर 12 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रेल और 3 मई 2023 को आयोजित किया जाएगा. फेयर से पॉलिटेक्निक की विभिन्न शाखाओं जैसे मैकेनिकल, सिविल, आर्किटेक्चर, प्रोडक्शन, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा ब्रांच में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया राजकीय रामचंद्र खेतान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जयपुर में होगी.