प्रदेश के युवाओं के लिए 3 महत्वपूर्ण खबरें, जिन्हें जानना आपके लिए है जरुरी

शिक्षा के इस सेगमेंट में आज हम आपके लिए लेकर आ रहे तीन ऐसी महत्वपूर्ण खबरें जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. पहली खबर यूपीएससी से है जहां पर सीएपीएफ भर्ती को लेकर साक्षात्कार की तिथि जारी कर दी गई है. इसके साथ ही वर्धमान महावीर खुला यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि 25 मार्च तक बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही तीसरी महत्वपूर्ण खबर है इग्नू से. जहां क्षेत्रीय भाषाओं में अब एमबीए कोर्सेज को लेकर महत्वपूर्ण करार हुआ है.

सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के साक्षात्कार की तिथि जारी

यूपीएससी की ओर से सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के साक्षात्कार की तिथि घोषित कर  दी गई है. सीएपीएफ के लिए साक्षात्कार अब 28 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं जो 26 मई तक चलेंगे. पहले साक्षात्कार 31 अक्टूबर से 22 नवम्बर 2022 तक आयोजित होने ते. लेकिन किन्हीं कारणों के चलते साक्षात्कार स्थगित कर दिए गए थे. साक्षात्कार को लेकर जल्द ही ई-समन लेटर जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन अपने साथ दो आइडेंटिकल फोटो और सभी ओरिजनल दस्तावेज लेकर जाने होंगे. यूपीएससी की ओर से संबंधित दस्तावेजों की सूची भी जारी की गई है. जो साक्षात्कार के समय उम्मीदवार के पास होना अनिवार्य रखा गया है. 

वीएमओयू में अब आवेदन 25 मार्च तक

वहीं दूसरी ओर वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के 52 से ज्यादा विषयों में प्रवेश के लिए अब 25 मार्च तक आवेदन किया जा सकेगा. वीएमओयू की ओर से पहले आवेदन की अंतिम तिथि 28 निर्धारित की गई थी. वहीं अब तिथियों में बदलाव करते हुए एमबीए और एमसीए में प्रवेश की अंतिम तिथि 10 मार्च तक रखी गई है वहीं यूजी,पीजी और सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए अब 25 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे.

क्षेत्रीय भाषाओं में होगा एमबीए, हुआ महत्वपूर्ण करार

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) अब हिंदी के साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं में एमबीए कोर्स करवाएगा. इसको लेकर इग्नू ने ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एज्युकेशन (AICTE) के साथ करार किया है. इसके तहत इग्नू पहले चरण में हिंदी, तेलगु, ओडिया, तमिल, बंगाली और मराठी भाषा में इस कोर्स की शुरुआत करेगा. वहीं किताबों का ट्रांसलेशन भी हिंदी व क्षेत्रीय भाषाओं में किया जाएगा. नेशनल एज्युकेशन पॉलिसी को लागू करते हुए इग्नू ने यह कदम उठाया है. इसके पीछे उद्देश्य है की इससे नामांकन बढ़ेगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img