राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा अपना 32वां दीक्षांत समारोह 8 जनवरी रविवार को आयोजित होने जा रहा है. राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा इसको लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. राजस्थान यूनिवर्सिटी के कॉन्वोकेशन सेंटर पर आयोजित होने वाले 32वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे. तो वहीं दीक्षांत समारोह के विशिष्ठ अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव रहेंगे. दीक्षांत समारोह में राजस्थान यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो. राजीव जैन भी मौजूद रहेंगे. कॉन्वोकेशन सेंटर पर सुबह 11.30 बजे दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा.
1 लाख 75 हजार 404 विद्यार्थियों को दी जाएगी उपाधियां
राजस्थान विश्वविद्यालय में 1 नवंबर 2021 से लेकर 31 अक्टूबर 2022 की अवधि के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई विभिन्न परीक्षाओं में पास हुए कुल 1 लाख 75 हजार 404 विद्यार्थियों को उपाधियां वितरित की जाएगी. विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों में 395 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधियां इस अवधि के दौरान सबसे ज्यादा 136 पीएचडी डिग्रिया सामाजिक विज्ञान संकाय के अंतर्गत प्रदान किया जाएगा. इस अवधि में 190 विद्यार्थियों की एम.फिल उपाधियां सभी स्नातक पाठ्यक्रमों की 1 लाख 6 हजार 23 एवं स्नातकोत्तर वार्षिक पाठ्यक्रम की 37 हजार 90 व सभी स्नातकोत्तर प्रोफेशनल (सेमेस्टर) की 3 हजार 174 विद्यार्थियों की उपाधियां विद्यार्थियों को दी जाएगी.
दीक्षांत समारोह को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जारी किए निर्देश
8 जनवरी को सुबह 11.30 बजे आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके तहत सभी संघटक महाविद्यालयों, विभागों, अनुभागों, ईकाइयों के प्राचार्यों, विभागाध्यक्षों, ईकाई प्रमुखों, सभी शिक्षगणों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 8 जनवरी को सुबह 11 बजे तक दीक्षांत समारोह स्थल पर पहुंचना होगा. इसके साथ ही उपाधियां मिलने वाले विद्यार्थियों को भी समय पर उपस्थित रहने के निर्देश राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं.