16 अप्रैल से 27 अप्रैल 2023 तक आयोजित होने वाली 8वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर फिलहाल आवेदन प्रक्रिया चल रही है. पहले 17 जनवरी तक जहां 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि तो वहीं शिक्षा विभाग की ओर से 8वीं बोर्ड के लिए आवेदन करने के लिए चार दिनों का समय और दिया गया है. 8वीं बोर्ड के लिए अब 20 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे.
अभी तक 3 लाख विद्यार्थियों ने नहीं किया है आवेदन
शिक्षा विभाग के आंकड़ों की अगर बात की जाए तो सत्र 2022-23 में इस साल 8वीं बोर्ड परीक्षा में 13 लाख 27 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. लेकिन अभी तक करीब 10 लाख छात्रों ने ही बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन किया है. तो वहीं करीब 3 लाख से ज्यादा बच्चों को अभी और आवेदन करना बाकि है. जिसको देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से आवेदन की तिथि 20 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला लिया है. आवेदन करने से वंचित छात्रों को आवेदन करने का यह अंतिम मौका दिया गया है.
8वीं के साथ ही 5वीं के विद्यार्थियों को भी राहत
शिक्षा विभाग की ओर से 8वीं बोर्ड आवेदन के साथ ही 5वीं बोर्ड आवेदन की तिथि भी 20 जनवरी तक पढ़ाई गई है. 5वीं बोर्ड की अगर बात की जाए तो अभी तक सिर्फ करीब 70 फीसदी छात्रों ने भी बोर्ड के आवेदन किए हैं. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने 5वीं बोर्ड के आवेदन की तिथि भी 20 जनवरी तक बढ़ाई है.
छुट्टी के चलते दिखा असर, कल से गति आने की संभावना
राजस्थान में जहां 25 दिसम्बर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश थे. तो वहीं 5 जनवरी के बाद कड़ाके की सर्दी के चलते राजस्थान के अधिकतर जिलों में कक्षा 1 से 8वीं तक शीतकालीन अवकाश को बढ़ाया गया था जो 18 जनवरी तक किया था. ऐसे में अब 19 जनवरी से जब स्कूल नियमित रूप से खुलेंगे तो 8वीं और 5वीं बोर्ड के आवेदन में गति आने की उम्मीद की जा रही है.