गुरुवार से शुरू हो रही 5वीं बोर्ड की परीक्षाएं, शिक्षा विभाग ने तैयारी की पूरी

10वीं,12वीं बोर्ड की परीक्षा जहां पूरी हो चुकी है. वहीं 8वीं बोर्ड परीक्षा भी 13 अप्रैल को सम्पन्न होने जा रही है. वहीं 5वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. शिक्षा विभाग की ओर से 5वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं राजस्थान में 18 हजार 990 परीक्षा केन्द्रों पर 5वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 14 लाख 67 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. परीक्षा का आयोजन सुबह 8.30 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा वहीं 5वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होगा. परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके साथ ही प्रवेश पत्र भी परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचा दिए गए हैं.

सुबह एक पारी में आयोजित होगी परीक्षा

13 अप्रैल से शुरू होने जा रही 5वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन सुबह एक पारी में किया जाएगा. परीक्षा का समय सुबह 8.30 बजे से 11 बजे तक रखा गया है. गुरुवार 13 अप्रैल को पहली परीक्षा अंग्रेजी विषय की आयोजित होगी. 5वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होगा

हर परीक्षा के बाद मिलेगा एक दिन का अंतराल

5वीं बोर्ड परीक्षा में 5 विषयों की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 9 दिनों का समय दिया गया है. प्रत्येक परीक्षा के बीच में एक दिन का अंतराल रखा गया है. इसके साथ ही प्रवेश पत्र भी स्कूल लॉगिन पर जारी कर दिए गए हैं.

18 हजार 990 परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा

इस साल राजस्थान में 5वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 14 लाख 67  हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. इन परीक्षार्थियों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 18 हजार 990 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. शिक्षा विभाग की ओर से जहां परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं प्रश्न पत्र भी स्कूलों में पहुंचा दिए गए हैं. 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img