89 स्कूलों को मिली क्रमोन्नति की सौगात. 1157 पद भी हुए सृजित

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट 2022-23 में घोषणा संख्या 11 की अनुपालना में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को सीधे ही 89 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने के आदेश शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर दिए हैं. 89 स्कूलों को क्रमोन्नत करने के आदेश के साथ ही विद्यालयों में पदों का निम्नानुसार सृजन,समाप्त किए जाने की स्वीकृति भी शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई है.

क्रमोन्नति के बाद 1157 पदों का हुआ सृजन

शिक्षा विभाग की ओर से 89 स्कूलों को क्रमोन्नत करने के साथ ही 1157 पदों पर स्वीकृति भी जारी कर दी गई है. जिसमें प्रत्येक स्कूल के लिए 1 पद प्रधानाचार्य कुल 89 पद, 6 पद वरिष्ठ अध्यापक कुल 534 पद, 2 पद अध्यापक लेवल द्वितीय कुल 178 पद, 2 पद अध्यापक लेवल प्रथम कुल 178 पद, 1 पद कनिष्ठ सहायक कुल 89 पद  और 1 पद सहायक कर्मचारी  कुल 89 पद सृजित किया गया है. ऐसे में सभी 89 स्कूलों में 1157 पद नये सृजित किए गए हैं, 

क्रमोन्नति के बाद स्कूलों से 445 पदों को किया गया समाप्त

सरकार की ओर से 89 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने के साथ ही इन स्कूलों में 445 पदों को कम कर दिया गया है. इसमें प्रत्येक स्कूलों में वरिष्ठ अध्यापक का 1 पद कुल 89 पद, अध्यापक लेवल द्वितीय के 2 पद कुल 178 पद और अध्यापक लेवल प्रथम के 2 पद कुल 178 पदों को समाप्त करने की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है, 

सत्र 2022-23 से ही शुरू होंगे क्रमोन्नत स्कूल

शिक्षा विभाग की ओर से क्रमोन्नत स्कूल सत्र 2022-23 से शुरू होंगे. इसके ासथ ही स्वीकृति वर्ष में कक्षा 9वीं एवं आगामी सत्रों में क्रमशः कक्षा 10वीं, कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं कक्षाएं शुरू की जाएगी

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img