21 मार्च से शुरू होने जा रही 8वीं बोर्ड परीक्षा. कड़ी सुरक्षा में रखवाए गए प्रश्न पत्र

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जहां 12वीं और 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं फिलहाल जारी है. वहीं 21 मार्च से 8वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होने जा रही है. 8वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों के वितरण के साथ प्रश्न पत्रों का कड़ी सुरक्षा में रखवा दिया गया है. 21 मार्च से 11 अप्रैल तक चलने वाली 8वीं बोर्ड परीक्षाओं में करीब 13 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. वहीं 9 हजार 401 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

कड़ी सुरक्षा में हुआ पेपर्स का वितरण

राजधानी जयपुर में मालवीय नगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा के प्रश्न पत्रों का वितरण किया गया. इस दौरान पेपर को ब्लॉक तक ले जाने के लिए गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच अधीक्षकों ने पेपर कलेक्ट करके पास के थानों में रखवाया. वहीं जिन स्कूलों के पास थाने नहीं हैं वहां स्कूल में ही कड़ी सुरक्षा के बीच पेपर्स को रखवाया गया है. 

जयपुर में 719 परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा

8वीं बोर्ड परीक्षा में जहां इस साल करीब 13 लाख परीक्षार्थी 9 हजार 401 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे वहीं जयपुर में भी 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 719 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. जयपुर में 1 लाख 23 हजार 781 परीक्षार्थी 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं.

एक पारी में होगा परीक्षा का आयोजन

8वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 21 मार्च से 11 अप्रैल तक किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन एक पारी में दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक किया जाएगा. इसके साथ ही 20 दिनों तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा में विद्यार्थियों को पढाई के लिए लम्बा अंतराल भी दिया गया है. 

पिछले साल की मुकाबले इस साल परीक्षार्थियों की संख्या  ज्यादा

साल 2021-22 सत्र की अगर बात की जाए तो पिछले साल 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 12 लाख 96 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. वहीं परीक्षा के लिए 8 हजार 400 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे. लेकिन इस साल परीक्षा में जहां 13 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं वहीं परीक्षा केन्द्रों की संख्या भी बढ़ाकर 9 हजार 401 कर दी गई है

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img