12वीं बोर्ड की परीक्षाएं जहां 9 मार्च से शुरू होने जा रही है तो वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी. और अब जल्द ही 8वीं परीक्षा परीक्षा की तिथि जारी होने की संभावना है. शिक्षा विभाग की ओर से फरवरी के दूसरे सप्ताह में 8वीं बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम जारी करने की संभावना जताई जा रही है. बोर्ड परीक्षा तिथि जारी होने से पहले ही शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए विभाग की वेबसाइट पर मॉडल पेपर जारी कर दिए गए हैं. जिसके विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकें
करीब साढ़े 12 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
8वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर किए गए आवेदन के बाद स्थिति अब साफ हो गई है. 8वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर इस साल करीब 12 लाख 50 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके साथ ही परीक्षा सेंटर के गठन का कार्यक्रम भी 6 फरवरी तक शिक्षा विभाग की ओर से पूरा कर लिया जाएगा. पंजीयन शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर ने निर्धारित तिथि तक सभी सीबीईओ (CBEO) को सेंटर मेपिंग और गठन का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी होगा टाइम टेबल
8वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी होने की पूरी संभावना है. परीक्षा टाइम टेबल जारी होने से पहले ही राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर की ओर से 8वीं बोर्ड परीक्षा के मॉडल टेस्ट पेपर शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. 8वीं बोर्ड परीक्षा में पेपर 80 अंकों का रहेगा और इसको हल करने के लिए परीक्षार्थियों को ढाई घंटे का समय दिया जाएगा. मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र में परीक्षार्थियों से चार भागों में कुल 25 सवाल पूछे जाएंगे. मॉडल पेपर में बोर्ड परीक्षा में आने वाले प्रश्न पत्र का पैटर्न, मार्किंग स्कीम, अंक विभाजन सहित अन्य महत्वपूर्ण जारी दी गई है.
6 फरवरी तक होंगे 5वीं बोर्ड के आवेदन
वहीं दूसरी ओर 5वीं बोर्ड में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है की 5वीं बोर्ड परीक्षा में आवेदन करने की तिथि को 6 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है. इससे पहले 31 जनवरी तक ही आवेदन की तिथि रखी गई थी. जिन छात्रों ने अभी तक 5वीं बोर्ड के लिए आवेदन नहीं किया है वो 6 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.