राजस्थान की सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 8वीं बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के तहत 21 मार्च से 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी. 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं 21 मार्च से 11 अप्रैल तक चलेंगी. तो वहीं मुख बधिर स्कूलों में आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं 21 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगी. हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार हर परीक्षा के बीच करीब 2 से 4 दिनों के अवकाश भी रखा गया है. जिससे विद्यार्थी परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकें.
परीक्षाओं के बीच रहेंगे 14 दिनों के अवकाश
प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग की ओर से आठवीं बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 21 मार्च को अंग्रेजी विषय की परीक्षा का आयोजन होगा. इसके बाद 3 दिन का अवकाश रखा गया है. 25 मार्च को हिंदी की परीक्षा आयोजित होगी. 29 मार्च को सामाजिक विज्ञान का पेपर आयोजित होगा. 3 अप्रैल को विज्ञान और 8 अप्रैल को गणित विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 11 अप्रैल को तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू गुजराती, हिंदी, पंजाबी, संस्कृत विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इन परीक्षाओं के बीच में 23 मार्च को चेटीचंड, 30 मार्च को रामनवमी, 4 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा, वहीं 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे का अवकाश भी रहेगा. परीक्षाओं का आयोजन दोपहर 2 से 4.30 बजे तक होगा. मूक बधिर स्कूलों में परीक्षा का समय दोपहर 2 से 5.20 बजे तक रहेगा.
कड़ी धूप में बच्चे हो सकते बेहाल
शिक्षा विभाग की ओर से एक बार फिर से नन्हे-मुन्ने बच्चों के परीक्षा का समय दोपहर में रखा गया है. दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाली इन परीक्षाओं में नन्हे-मुन्ने बच्चों को कड़ी धूप में परीक्षा देने जाना होगा. वर्तमान में दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. और प्रदेश के करीब सभी जिलों में तापमान 35 डिग्री से पहुंच चुका है. तो वहीं मार्च के मध्य के बाद यह तापमान करीब 40 डिग्री से बात दर्ज होने की संभावना है. ऐसे में भीषण गर्मी में छोटे बच्चों के हाल बेहाल हो सकते हैं.
जल्द जारी होगा 5वीं बोर्ड का टाइम टेबल
पांचवीं बोर्ड परीक्षा के लिए हालांकि अभी तक तिथि तय नहीं हुई है. शिक्षा विभाग की ओर से पांचवी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कुछ दिनों में टाइम टेबल जारी होने की संभावना है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि पांचवी बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल महीने में हो सकती हैं.