48 हजार पदों पर आयोजित की जा रही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 25 फरवरी सुबह पहली पारी में लेवल-1 की परीक्षा का आयोजन किया गया. लेवल-1 के 21 हजार पदों पर आयोजित हुई इस परीक्षा में 2 लाख 12 हजार 342 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. वहीं परीक्षा में 1 लाख 96 हजार 696 परीक्षार्थी शामिल हुए. 11 जिलों में सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक आयोजित हुई लेवल-1 की परीक्षा में उपस्थिति 92.63 फीसदी रही. वहीं जोधपुर में पेपर सॉल्व करवाने के मामले के साथ ही जयपुर के दो स्कूलों से डमी अभ्यर्थी पकड़े जाने से भी एक बार फिर से परीक्षा पर सवाल खड़े हुए.
सबसे ज्यादा टोंक में रही उपस्थिति
लेवल-1 के 21 हजार पदों पर आयोजित हुई परीक्षा में 2 लाख 12 हजार 342 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. परीक्षा में 92.63 फीसदी उपस्थिति रही. टोंक जिले में सबसे ज्यादा 98.32 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई. वहीं राजधानी जयपुर में सबसे कम 82.44 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई. अजमेर में 97.71 फीसदी उपस्थिति, अलवर में 96.01 फीसदी उपस्थिति, भरतपुर 97.94 फीसदी उपस्थिति, भीलवाड़ा में 97.15 फीसदी उपस्थिति, बीकानेर में 97.68 फीसदी उपस्थिति, जोधपुर में 96.98 फीसदी उपस्थिति, कोटा में 97.91 फीसदी उपस्थिति, श्रीगंगानगर में 98.18 फीसदी उपस्थिति और उदयपुर में 96.12 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई.
जयपुर में सबसे ज्यादा 65 हजार 890 परीक्षार्थी पंजीकृत
11 जिलों में आयोजित की गई परीक्षा में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी जयपुर में 65 हजार 890 पंजीकृत रहे. इनमें से 54 हजार 320 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे, वहीं अजमेर में 11 हजार 382 परीक्षार्थियों में से 11 हजार 121 परीक्षार्थी, अलवर में 19 हजार 200 परीक्षार्थियों में से 18 हजार 434 परीक्षार्थी, भरतपुर में 18 हजार 408 परीक्षार्थियों में से 18 हजार 28 परीक्षार्थी, भीलवाड़ा में 7 हजार 308 परीक्षार्थियों में से 7 हजार 100 परीक्षार्थी, बीकानेर में 8 हजार 445 परीक्षार्थियों में से 8 हजार 249 परीक्षार्थी, जोधपुर में 21 हजार 816 परीक्षार्थियों में से 21 हजार 157 परीक्षार्थी, कोटा में 17 हजार 568 परीक्षार्थियों में से 17 हजार 201 परीक्षार्थी, श्रीगंगानगर में 10 हजार 321 परीक्षार्थियों में से 10 हजार 133 परीक्षार्थी, टोंक में 8 हजार 703 परीक्षार्थियों में से 8 हजार 557 परीक्षार्थी और उदयपुर में 23 हजार 301 परीक्षार्थियों में से 22 हजार 396 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे.
जोधपुर में नकल गिरोह तो जयपुर में पकड़े गए डमी अभ्यर्थी
परीक्षा शुरू होने से पहले जोधपुर के एक मैरिज गार्डन में पुलिस ने 29 अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व करते हुए पकड़ा. हालांकि पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए मूल प्रश्न पत्र से इन पेपर का मिलान नहीं होने की बात कही है. साथ ही मामले की जांच भी जारी रखने की बात कही गई है. वहीं दूसरी ओर मैरिज गार्डन से पकड़े गए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के बाद 10 बजे तक प्रवेश दिलाने के आरोप भी पुलिस पर लगे हैं. वहीं जयपुर के दो स्कूलों से दो डमी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है. जिसके बाद मामले की जांच एसओजी द्वारा की जा रही है.