राजकीय कन्या महाविद्यालय के लिए 2 करोड़ 43 लाख रुपये का अतिरिक्त बजट

सांगानेर में बनने जा रहे राजकीय कन्या महाविद्यालय के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 करोड़ 43 लाख रुपये के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दे दी है. पहले कन्या महाविद्यालय निर्माण के लिए 4 करोड़ 50 लाख रुपये का मंजूरी दी जा चुकी है. वहीं अब 2 करोड़ 42 लाख रुपये के अतिरिक्त बजट को मंजूरी मिलने के साथ ही कन्या महाविद्यालय का निर्माण 6 करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा.

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से की थी घोषणा

राजस्थान में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए पिछले 4 सालों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं. स्कूली शिक्षा हो या फिर उच्च शिक्षा. हर क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बजट की कोई कमी नहीं रखी है. बजट 2022-23 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में 36 नये कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी. जिसमें राजधानी जयपुर के सांगानेर में भी राजकीय कन्या महाविद्यालय का निर्माण होना है.

भवन निर्माण के साथ होंगे अन्य कार्य

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय कन्या कॉलेज सांगानेर के भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ 43 लाख रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है. इस राशि सहित राजकीय कन्या महाविद्यालय का निर्माण अब कुल 6 करोड़ 93 लाख रुपए की लागत से होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस स्वीकृति से महाविद्यालय के लिए आवंटित भूमि में भवन निर्माण के लिए अतिरिक्त मिट्टी भराई, फुटिंग और कॉलम संबंधी कार्य हो सकेंगे. यह महाविद्यालय सांगानेर क्षेत्र में टोंक रोड बम्बाला पुलिया के पास बनाया जाएगा.  

बजट 2022-23 में मुख्यमंत्री ने दी थी सौगात

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा वर्ष 2022-23 में राजकीय कन्या महाविद्यालय, सांगानेर सहित 36 कन्या महाविद्यालयों के भवन निर्माण के लिए प्रति महाविद्यालय 4 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की थी. राजकीय कन्या महाविद्यालय, सांगानेर की अतिरिक्त आवश्यकता के दृष्टिगत 2 करोड़ 43 लाख रुपए का अतिरिक्त बजट स्वीकृत किया गया है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img