जयपुर 9 जून 2023 हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय में अकादमिक सत्र 2023-24:00 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया 12 जून से शुरू हो जाएगी। पूरी जानकारी और आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2023 है।
पत्रकारिता और जनसंचार के 3 वर्षीय पाठ्यक्रम के साथ ही 2 वर्षीय m.a. (मीडिया स्टडीज), m.a. (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), m.a. (विज्ञान एवं जनसंपर्क), m.a. (विकास जनसंचार) के लिए आवेदन किया जा सकता है इसके अलावा स्वती पोषित पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों पीजी डिप्लोमा इन डेस्कटॉप पब्लिशिंग, पीजी डिप्लोमा इन फोटोग्राफी, पीजी डिप्लोमा इन व्हाट कास्ट जर्नलिज्म और पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ एंड मास कम्युनिकेशन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुधीर राजीव ने बताया कि आगामी अकादमिक सत्र से पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार संचालित होंगे। हम मीडिया क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम में लगातार नवाचार कर रहे हैं इसी को देखते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे कोर्स पाठ्यक्रमों में शामिल किए जा रहे हैं। सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी सेवाओं की समझ वाले दक्ष युवा तैयार करने के लिए पब्लिक हेल्थ जैसे विषयों को पाठ्यक्रमों के साथ जोड़ा जा रहा है। मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों के लिए दक्ष पेशेवर तैयार करने में हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय प्रमुख भूमिका निभा रहा है। केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी विश्वविद्यालय में हर साल प्रवेश लेते हैं। हमारा प्रयास हरिदेव जोशी पत्रकारिता और विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में देश का बेहतरीन संस्थान बनाना है।
एजुकेशन चौक के लिए स्नेहा प्रजापत की रिपोर्ट|