आखिर कब आएगा रीट मुख्य परीक्षा का परिणाम, बोर्ड अध्यक्ष ने परिणाम को लेकर कह दी बड़ी बात

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 48 हजार पदों पर आयोजित हुई रीट मुख्य परीक्षा के परिणाम को जारी करने की मांग लगातार तेज होने लगी है. सोशल मीडिया पर जहां युवा बेरोजगार लगातार अपनी मांग उठा रहे हैं. वहीं बोर्ड के अध्यक्ष ने अब परिणाम जारी होने में समय लगने की बात कही है. इसके साथ ही अब कयास लगाए जाने लगे हैं की परिणाम में अभी करीब 25 से 30 दिनों का और समय लग सकता है.

अब मई तक जारी हो सकता रीट मुख्य परीक्षा का परिणाम

25 फरवरी से 1 मार्च तक 48 हजार पदों पर आयोजित हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम में अभी और कुछ समय लग सकता है, पहले जहां बोर्ड की ओर से अप्रैल के अंतिम सप्ताह में परिणाम जारी करने की बात कही जा रही थी वहीं अब रीट मुख्य परीक्षा का परिणाम मई से पहले या दूसरे सप्ताह में परिणाम जारी होने की बात सामने आ रही है, कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा का कहना है की रीट मुख्य परीक्षा में करीब 9 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे, और जब आपत्तियां मांग गई तो बड़ी संख्या में आपत्तियां प्राप्त होने से अब परिणाम में समय लग रहा है, पहले आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा उसके बाद परिणाम जारी किया जाएगा. 

परिणाम को लेकर बनाया जा रहा अनावश्यक दबाव- हरिप्रसाद शर्मा

इसके साथ ही बोर्ड अध्यक्ष ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा की राजस्थान में ही परीक्षा एजेंसियों पर परिणाम जल्द जारी करने को लेकर दबाव बनाया जाता है. जबकि अन्य राज्यों में परीक्षा एजेंसियों पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाता है. दबाव के चलते कभी कोई काम जल्दी नहीं होता है. रीट मुख्य परीक्षा में बड़ी संख्या में आपत्तियां प्राप्त हुई है और आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही परिणाम जारी किया जाएगा. जिसमें अभी कुछ समय और लगेगा.

48 हजार पदों पर आयोजित हुई है भर्ती परीक्षा

आपको बता दें की 48 हजार पदों पर आयोजित हुई रीट मुख्य परीक्षा में लेवल प्रथम के 21 हजार पदों पर परीक्षा का आयोजन किया गया है वहीं लेवल द्वितीय के 27 हजार पदों पर परीक्षा का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही लगातार परिणाम जारी करने की मांग को लेकर युवा बोर्ड और सरकार से मांग कर रहे हैं. युवा बेरोजगार अपनी मांग सोशल मीडिया पर भी पूरजोर तरीके से उठा रहे हैं.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img