राजस्थान के कोटा शहर में 1 से 8 जुलाई के दौरान सेना भर्ती का आयोजन किया है ।सेना अग्निवीर भर्ती श्रीनाथपुरम स्टेडियम में की जाएगी। इसमें 17 जिलों के उम्मीदवार भाग लेंगे। सेना भर्ती के लिए सोमवार को अतिरिक्त कलेक्टर बृजमोहन बैरवा, सेना भर्ती निदेशक कर्नल इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने मौका मुआयना करके तैयारियों का जायजा लिया।
सेना भर्ती निदेशक कर्नल इंद्रजीत सिंह ने बताया
सेना भर्ती निर्देशक कर्नल इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 26 जून 2023 से पूरे स्टेडियम को अग्नि वीरों की भर्ती के लिए आरक्षित कर दिया गया है। आम नागरिकों का 26 जून 2030 से 8 जुलाई 2023 तक स्टेडियम में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। राजस्थान के 17 जिलों के अभ्यर्थी अलग-अलग तिथियों में दौड़ में भाग लेने के लिए स्टेडियम में पहुंचेंगे। सफल अभ्यर्थी अन्य शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेंगे 8 जुलाई 2023 को सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण भी किया जाएगा।
इस बार सेना अग्नि वीरों की भर्ती करेगी जिसमें भाग लेने वाले सभी युवाओं की दौड़ श्रीनाथपुरम स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक पर होगी। आपको बता दें कि सेना भर्ती में भाग लेने वाले सभी युवाओं को स्पोर्ट्स शूज पहन कर आना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को सेना भर्ती कार्यालय की ओर से जारी जारी दिशा निर्देशों का पालन भी करना होगा सभी अभ्यार्थियों को सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ भर्ती केंद्र पर मौजूद होना होगा।
एजुकेशन चौक के लिए स्नेहा प्रजापत की रिपोर्ट|