एलन जयपुर ने शुरू किए स्कूल प्रो कोर्सेज, स्कूल प्रो कोर्स में रखा जाएगा स्कूल की पढ़ाई का पूरा ध्यान

अक्सर देखा गया है कि स्कूल के बाद स्टूडेंट को वापस रिवीजन एवं समझने की जरूरत होती है. ऐसे में स्कूल के मेन करिकुलम व को-करिकुलम की सभी एक्टिविटी के साथ एलन जयपुर शहर में 11 स्थानों पर अपना स्कूल प्रो-कोर्स ला रहा है. एलन जयपुर ने एलन प्री-नर्चर कॅरियर फाउण्डेशन (पीएनसीएफ) में स्कूल प्रो-कोर्स की शुरुआत की घोषणा गुरुवार 18 मई को की गई.

पोस्टर का किया गया विमोचन

जयपुर में आयोजित हुए कार्यक्रम में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सीआर चौधरी ने बताया कि स्कूल प्री” के पोस्टर का विमोचन निदेशक डॉ. नवीन माहेश्वरी द्वारा किया गया. कार्यक्रम में सीनियर फैकल्टी व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

बच्चों को हर सवाल का मिलेगा जवाब- सीआर चौधरी

सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सीआर चौधरी ने  कहा कि स्कूली बच्चों के लिए अभिभावकों के कई सवाल और कुछ मजबूरिया भी होती हैं. बच्चों की पढ़ाई रोज नहीं हो पाती. कम्युनिकेशन गैप आ जाते हैं. बच्चों की स्कूल लर्निंग कमजोर हो जाती है. ध्यान, आत्मविश्वास, निर्णय लेने की क्षमता, कम्यूनिकेशन स्किल्स, साइंस प्रोजेक्ट लर्निंग, होमवर्क प्रॉब्लम के साथ-साथ परिस्थितियों के विपरीत व्यवहार करने से संबंधित हो सकते हैं. स्कूल की पढ़ाई से जुड़ी हर समस्या का समाधान स्कूल प्रो कोर्स में दिया जाएगा. स्कूल की पढ़ाई की पूरी देखभाल एलन “स्कूल प्रो” में होगा. इसे देखते हुए ही एलन पीएनसीएफ डिवीजन में स्कूल प्रो शुरू किए जा रहे हैं. 

प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू

ये कोर्सेज एलन जयपुर के सभी 11 नए कैम्पस में शुरू किए जा रहे हैं. “स्कूल प्रो” के माध्यम से बच्चों में कॉन्फिडेंस डेवलप किया जाएगा. उनकी लर्निंग को बढ़ाया जाएगा. उनकी रूचि को समझते हुए उनके टारगेट के अनुसार आगे बढ़ाया जाएगा. सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स के द्वारा कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों के लिए ये “स्कूल प्रो डिजाइन किए गए है. इनकी शुरुआत 5 जुलाई से की जा रही है.

श्रेष्ठ शिक्षा देना ही संकल्प- डॉ. नवीन माहेश्वरी

इस अवसर पर निदेशक डॉ. नवीन माहेश्वरी ने कहा कि विद्यार्थियों को श्रेष्ठ शिक्षा देना ही एलन का संकल्प है. और इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाता है. यह उसी दिशा में एक प्रयास है. यदि छोटी क्लास के बच्चों की लर्निंग और कॉन्फिडेंस पर काम किया जाता है तो यकीनन बडी कक्षाओं में बहुत सारी समस्याओं के समाधान उन्हें मिल जाते हैं या दो समाधान खोजने के लिए तैयार हो जाते हैं.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img