फरवरी का खुशगवार मौसम, ग्रीन ग्राउंड, रंग-बिरंगे फिल्म्स की खूबसूरती, लाउड स्पीकर में बजता तेज म्यूजिक, स्टॉल्स की रंगीनियत, कलरफुल ड्रेसेस में इंस्टॉल का लुत्फ उठाते स्टूडेंट्स, एसएफएस मानसरोवर में आईआईएस डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी पूरी तरह से 3 दिनों तक चलने वाले एनुअल फेस्ट के रंगों में रंग चुका है. स्टूडेंट की मौज मस्ती और धूमधाम अपने चरम पर है. कोरोना के कारण एक बड़े अंतराल के बाद जी-20 देशों के बारे में जागरूकता लाने के उद्देश्य से पूरे जोश के साथ 15 फरवरी को शुरू हुए तीन दिवसीय फर्स्ट का उद्घाटन चांसलर डॉ अशोक गुप्ता ने किया. साथ ही यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ राखी गुप्ता. वाइस चांसलर टीएन माथुर एवं विभिन्न संकाय के डीन भी उद्घाटन में मौजूद रहे.
चांसलर डॉ. अशोक गुप्ता ने प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं
उद्घाटन के मौके पर चांसलर डॉ अशोक गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए फेस्ट की सफलता की कामना की. साथ ही सभी स्टूडेंट्स को 3 दिन तक चलने वाले इंटर यूनिवर्सिटी और इंट्रा यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. पहले दिन क्रिएटिव राइटिंग, हैंड पेंटिंग, सोलो एण्ड ड्यूेट सोंग, बिजनेस प्लैनाथॉन, नुक्कड़ नाटक, फैशन स्टाइलिंग जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
हैंड पेंटिंग
पर्यावरण एवं प्रकृति के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया. इसमें करीब 50 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के निर्णायक जाने-माने चित्रकार आरबी गौतम एवं नरेंद्र सिंह ने सभी भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को नेचर वाइल्डलाइफ की थीम पर बनाई गई डिजाइन के लिए बधाई दी.
रागा सोलो एण्ड ड्यूटे सोंग
रागा सोलो सॉन्ग के निर्णायकों डॉ. गौरव शर्मा ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की और कहा कि संगीत में सतत साधना आवश्यकता होती है. सभी को रियाज करना चाहिए
बिजनेस प्लैनाथॉन
कॉसमॉस में इस साल ही शुरू हुए इंटर कॉलेज कंपटीशन में 7 टीमों ने अपने बिजनेस आइडियाज रखे. जज पायल चौधरी एवं सीए विवेक गुप्ता ने सभी इंटर की तारीफ करते हुए बधाई दी.
नुक्कड़ नाटक
नाटकीय कौशल को निखारने के उद्देश्य से इंटर कॉलेज कंपटीशन में जयपुर के 7 कॉलेजों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. विद्यार्थियों ने वूमेन एंपावरमेंट, सेक्स एजुकेशन, जेंडर इक्वेलिटी एवं मेंटल इश्यूस जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी.
क्रियेटिव राइटिंग
इस प्रतियोगिता में 50 छात्राओं ने दिए गए थीम पर अपने हिंदी व लेखन कौशल का परिचय देते हुए अपनी भावनाओं को शब्दों के माध्यम से व्यक्त किया. निर्णायकों में डॉ. नीरु जैन व एंजिला सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी
फैशन स्टाइलिंग
फैशन विभाग की ओर से आयोजित के प्रतियोगिता फैशन स्टाइलिंग में 12 ग्रुप्स में छात्राओं ने फैशन स्टाइलिंग के विभिन्न आयामों को रैम्प वॉक के माध्यम से प्रदर्शित किया. जिसे इशिता बकोडिया एवं अनुराधा सेठिया ने जज किया
अगले तीन दिनों तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
अगले 3 दिनों में कुकरी काम्टीशन, एड मैड, ईकोनोपली, सोलो, ड्यूेट और ग्रुप डांस, फेस पेंटिंग, डिबेट, मल्टीमैटीरियल, कोलाज मेकिंग, एण्ड ऑफ द वर्ल्ड, कॉसमॉस रीट मेकिंग, फोटोग्राफी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, साथ ही सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा