अनुप्रति कोचिंग योजना, पहले चरण के आवेदन 20 अप्रैल तक

राजस्थान के ऐसे प्रतिशाली विद्यार्थी जो अब तक आर्थिक समस्याओं के चलते प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते हैं. उनके लिए राजस्थान सरकार की ओर से अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरुआत की गई है. निशुल्क कोचिंग योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. साथ ही 20 अप्रैल तक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया जा सकता है. प्रथम चरण की आवेदन प्रक्रिया के बाद मेरिट के आधार पर कोचिंग संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा.

सरकार ने योजना में किया बदलाव

निशुल्क कोचिंग समय पर शुरू हो पाए इसको लेकर राज्य सरकार की ओर से योजना में कुछ बदलाव किया गया है. इसके लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 से आवेदन दो बार लिया जाने का फैसला सरकार की ओर से लिया गया है. पहले चरण के आवेदन जहां 20 अप्रैल तक चलने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी वहीं दूसरे चरण के आवेदन मई-जून में लिए जाएंगे. इसके साथ ही दूसरे चरण की मेरिट लिस्ट जुलाई में जारी की जाएगी. 

30 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा प्रवेश

दोनों चरणों में आवेदन प्रक्रिया पूरी होने साथ ही मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद 30 हजार विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग करवाई जाएगी. योजना के तहत नवीन पोर्टल पर सभी दस्तावेजों का समय पर वेब सर्विस से सत्यापन होगा. इससे न केवल समय बचेगा साथ ही त्रुटिपूर्ण दस्तावेज अपलोड होने की संभावना भी नहीं रहेगी.

संख्या 10 हजार से बढ़ाकर की गई 30 हजार

सरकार की ओर से साल 2022-23 के बजट में योजना के तहत विद्यार्थियों की संख्या 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार की गई थी. वहीं साल 2023-24 के बजट में इनकी संख्या बढ़ाकर 30 हजार किया गया है. योजना के के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की ओर से 56.40 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान का अनुमोदन किया है.

योजना के तहत 12 पाठ्यक्रमों में मिलेगा प्रवेश

अनुप्रति योजना में विभिन्न 12 पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है. इसके लिए 30 हजार सीटों का श्रेणीवार वर्गीकरण किया गया है. इन सीटों में यूपीएससी के लिए 600 सीट, आरपीएससी के लिए 1500 सीट सहित विभिन्न वर्गों में 30 हजार सीटों पर दिया जाएगा प्रवेश

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img