छात्रवृत्ति के लिए बढ़ाई गई आवेदन तिथि, जल्द करें आवेदन

कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से तीन विभिन्न तरह की छात्रवृत्तियों की आवेदन तिथि में बढ़ोतरी करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. तीनों ही प्रकार की छात्रवृत्तियों को लेकर अब 8 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे. इससे पहले तीनों की तरह की छात्रवृत्तियों के लिए कॉलेज आयुक्तालय की ओर से छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक निर्धारित रखी गई थी. लेकिन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पूरे नहीं होने के चलते कॉलेज आयुक्तालय की ओर से तिथि बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

तीन प्रकार की छात्रवृत्तियां में आवेदन 

तीन प्रकार की छात्रवृत्तियों की अगर बात की जाए तो कॉलेज आयुक्तालय की ओर से आवेदन तिथि बढ़ाते हुए 8 मार्च तक आवेदन करने का मौका दिया गया है. इन छात्रवृत्तियों में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना, विधवा परित्यक्ता मुख्यमंत्री बी एड संबल योजना और बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना शामिल है.

वेबसाइट पर ऑनलाइन हो रहे आवेदन

कॉलेज आयुक्तालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार राजस्थान स्थित सरकारी और निजी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विद्यार्थी इन योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं. विद्यार्थी आवेदन विभागीय वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं. 

जन आधार होना अनिवार्य

तीनों ही प्रकार की छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन करने वालों के पास योजना का लाभ लेने और आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों के पास जन आधार कार्ड होना अनिवार्य रखा गया है. इसके साथ ही भरी हुई सूचनाएं जैसे जाति, मूल निवास, बैंक डिटेल अपडेट होनी चाहिए.

कॉलेज यूनिवर्सिटी को निर्देश

कॉलेज आयुक्तालय की ओर से ऐसे यूनिवर्सिटी और कॉलेज को निर्देश जारी किए गए हैं जिस यूनिवर्सिटी और कॉलेज ने अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन या अपडेशन नहीं किया है. वो कॉलेज या यूनिवर्सिटी जल्द से जल्द इस कार्रवाई को पूरी करनी होगी. ऐसा नहीं होने से इन कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विद्यार्थी इन योजनाओं के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img