जो भी विद्यार्थी इस इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं वो प्रवेश परीक्षा, पोस्ट ग्रेजुएशन एडमिशन टेस्ट PGAT 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया में जल्द से जल्द हिस्सा ले सकते हैं, प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. वहीं आवेदन प्रक्रिया 20 मई तक होंगे. एमए, एमएससी, एमकॉम सहित अन्य पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए PGAT-2023 का आयोजन किया जा रहा है. जो भी विद्यार्थी पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए अप्लाई करना चाहता है, वो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाकर आवेदन जमा करा सकते हैं
सीयूईटी से होगा प्रवेश
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) UG परीक्षा के माध्यम से एडमिशन दिया जाएगा. इस साल सीयूईटी परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और परीक्षा आयोजन 21 मई से किया जा रहा है. और बताया जा रहा है. इसके साथ ही संभावना है की सीयूईटी का परिणाम जून के महीने में जारी कर दिया जाएगा. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से काउंसलिंग का कार्यक्रम भी जारी किया गया है.
कितना रहती है कट-ऑफ
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पिछले साल बीएड कोर्स के लिए OBC की कटऑफ 621 अंक रही थी. इसके साथ ही ईडब्ल्यूएस के लिए 375 अंक व एससी के लिए 101 अंक कट ऑफ रही थी. बीकॉम के लिए अनारक्षित वर्ग की कट ऑफ 425.2 अंक रही थी. तो वहीं OBC के लिए यह कट ऑफ 343 अंक रही थी. इसके अलावा बीएएलएलबी कोर्स के लिए कटऑफ 556 अंक रही थी. और ईडब्ल्यूएस के लिए 517 कटऑफ रही थी
इस साल इससे ज्यादा कटऑफ की संभावना
पिछले साल जहां विभिन्न श्रेणियों में कटऑफ काफी ऊंची रही थी वहीं उम्मीद की जा रही है कि इस साल कटऑफ और भी ज्यादा रह सकती है.