48 हजार पदों पर आयोजित की जा रही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन सुबह की पारी में भी 90 फीसदी से ज्यादा उपस्थिति दर्ज की गई. 26 फरवरी सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक आयोजित हुई लेवल-2 के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में उपस्थिति 91.31 फीसदी रही. वहीं उदयपुर में सबसे ज्यादा 94.74 फीसदी उपस्थिति रही. साथ ही बीकानेर में सबसे कम 86.52 फीसदी उपस्थिति रही. आज सुबह हुई पहली पारी की परीक्षा में 2 लाख 58 हजार 766 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 2 लाख 36 हजार 275 परीक्षार्थी उपस्थित रहे.
पहले दिन भी 90 फीसदी से ज्यादा रही थी उपस्थिति
25 फरवरी को सुबह की पारी में आयोजित लेवल-1 की परीक्षा में उपस्थिति 92.63 फीसदी रही थी वहीं दूसरी पारी में आयोजित लेवल-2 के गणित विज्ञान विषय की परीक्षा में उपस्थिति 94.82 फीसदी रही थी. 25 फरवरी को आयोजित हुई दो पारियों में 3 लाख 79 हजार 929 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में लगातार तीसरी पारी में भी उपस्थिति 90 फीसदी से ज्यादा दर्ज की गई. तीसरी पारी में लेवल-2 के सामाजिक विज्ञान विषय में उपस्थिति 91.31 फीसदी रही.
उदयपुर में रही सबसे ज्यादा उपस्थिति
11 जिलों में आयोजित हुई पहली पारी की परीक्षा में कुल 2 लाख 58 हजार 766 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 2 लाख 36 हजार 275 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इस दौरान 22 हजार 491 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंच सके. सुबह की पहली पारी में सबसे ज्यादा उपस्थिति उदयपुर में 94.74 फीसदी रही वहीं बीकानेर में सबसे कम 86.52 फीसदी उपस्थिति रही. अजमेर में 92.04 फीसदी उपस्थिति, अलवर में 87.17 फीसदी उपस्थिति, भरतपुर में 91.69 फीसदी उपस्थिति, भीलवाड़ा में 93.28 फीसदी उपस्थिति, जयपुर में 91.89 फीसदी उपस्थिति, जोधपुर में 90.31 फीसदी उपस्थिति, कोटा में 92.52 फीसदी उपस्थिति, श्रीगंगानगर में 90.03 फीसदी उपस्थिति, टोंक में 91.88 फीसदी उपस्थिति रही.
कुछ सेंटर्स पर लेट पहुंचे परीक्षार्थी
48 हजार पदों पर आयोजित हो रही शिक्षक भर्ती परीक्षा में परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले सेंटर्स के गेट बंद किए जा रहे हैं. जिसके चलते 25 फरवरी को आयोजित हुई दोनों पारियों की परीक्षा में भी परीक्षार्थियों के लेट पहुंचने के चलते प्रवेश नहीं दिया गया. वहीं 26 फरवरी को आयोजित सुबह की पारी में भी कई सेंटर्स पर परीक्षार्थियों को लेट पहुंचने पर प्रवेश नहीं दिया गया