पुरस्कृत शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात, मंत्री ने कर दिया बड़ा वादा

राजस्थान के करीब 130 शिक्षक शिक्षा मंत्री के आवास पहुंचे. ये शिक्षक कोई आम शिक्षक नहीं बल्कि वो शिक्षक हैं जिन्होंने राजस्थान का सिर शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचा किया है. राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर पुरस्कृत 130 शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के आवास पहुंचकर एक बार फिर से अपनी पीड़ा उनके सामने रखी. साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा आदेशों में मनमर्जी से परिवर्तन करने की बात भी शिक्षा मंत्री के सामने रखी. जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने इन शिक्षकों को जल्द ही राहत देने का आश्वासन दिया.

मुख्यमंत्री ने की थी प्राथमिकता देने की घोषणा

शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पुरस्कृत शिक्षकों को ट्रांसफर में प्राथमिकता देने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद शिक्षा विभाग की ओर से एक आदेश भी जारी किया गया था. जिसमें साफ कहा गया था की पुरस्कृत शिक्षक द्वारा तबादलों को लेकर जो तीन विकल्प दिए जाएंगे उसमें से एक स्थान पर उनका पदस्थापन किया जाएगा. जिससे पुरस्कृत शिक्षकों को एक बड़ी सौगात मिली थी

करीब 9 महीने पहले शिक्षा विभाग ने कर दिया परिवर्तन

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद शिक्षा विभाग ने पुरस्कृत शिक्षकों को ट्रांसफर में प्राथमिकता देने के आदेश जारी किए. लेकिन 14 जुलाई 2022 को शिक्षा विभाग ने तबादलों में से पुरस्कृत शिक्षकों को प्राथमिकता देने के प्रावधान को हटा दिया गया. जिसके बाद से ही पुरस्कृत शिक्षकों में आक्रोश था. 

शिक्षा मंत्री ने प्राथमिकता देने का किया वादा

पुरस्कृत शिक्षक फोरम के महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री की घोषणा में स्वयं के प्राथमिकता देने वाले पूर्व के आदेश में आमूलचूल परिवर्तन किए जाने पर राजस्थान के पुरस्कृत शिक्षकों में भारी आक्रोश और नाराजगी है. इस नए आदेश को निरस्त करने के लिए शिक्षा मंत्री बीडी को ज्ञापन दिया और मांग की कि उसे अविलंब निरस्त किया जाए. शिक्षा मंत्री ने नए 14 जुलाई 2022 के आदेश को विधानसभा सत्र के बाद निरस्त करने का वादा किया है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img