सरकारी स्कूलों में दूध वितरण योजना में बड़ा बदलाव, अब इस दिन सप्ताह में दो बार मिलेगा दूध

सरकारी स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लगातार कदम बढ़ाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं कक्षा तक के बच्चों को मुख्यमंत्री यूनिफॉर्म योजना और बाल गोपाल दूध वितरण योजना की शुरुआत की गई. बाल गोपाल दूध वितरण योजना के तहत प्रदेश के करीब 70 लाख बच्चों को सप्ताह में दो बार गर्म दूध वितरण की शुरुआत हुई. जो सप्ताह में दो बार दिया जाता है. सरकार की ओर से पहले सप्ताह में दो बार मंगलवार और शुक्रवार को दूध वितरण किया जाता था. लेकिन अब सरकार की ओर से इस योजना में एक बड़ा बदलाव किया गया है.

अब बुधवार और शुक्रवार को होगा दूध वितरण

पहले शिक्षा विभाग की ओर से हर मंगलवार और शुक्रवार को सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों को दूध वितरण योजना की शुरूआत की. लेकिन पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर दूध वितरण योजना में बदलाव किया. अब सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक पढ़ने वाले करीब 70 लाख बच्चों को बुधवार और शुक्रवार को दूध का वितरण किया जाएगा.

बदलाव की क्या रही वजह

शिक्षा विभाग की ओर से दूध वितरण योजना में किए गए बदलाव की वजह रही है बच्चों को मंगलवार को दी जाने वाली दवा. गौरतलब है की हर मंगलवार को चिकित्सा विभाग द्वारा छात्रों को वैक्सीनेशन और आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट दी जाती है. ऐसे में मंगलवार को होने वाले दूध वितरण का समय बदलकर अब बुधवार किया गया है.

29 नवम्बर 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था उद्घाटन

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 29 नवम्बर 2022 को की थी. जब प्रदेश के सभी स्कूलों में एक साथ इस योजना का आगाज किया गया था.

बच्चों को इतना दिया जाता है दूध

मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध वितरण योजना के तहत कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों को 15 ग्राम पाउडर दूध से 150 ML दूध और कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों के लिए 20 ग्राम पाउडर दूध से 200 ML दूध वितरण दूध स्कूलों में बच्चों को वितरण किया जाता है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img