विदेश में पढ़ाई के लिए होने वाली परीक्षा में बड़ा बदलाव, 26 जुलाई से शुरू होने जा रहे स्लॉट्स

एजुकेशन टेस्टिंग सर्विसेज (ETS) की ओर से विदेश में पढ़ाई के लिए आवश्यक टेस्ट में एक बड़ा बदलाव किया  है. ईटीएस की ओर से ऑफ इंग्लिश एज फॉरेन लैंग्वेज (TOFEL) में इस साल जो बदलाव किए हैं उनकी जानकारी जारी कर दी गई है. ईटीएस की ओर से परीक्षा में किए गए सभी बदलाव की जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है. बदलाव के तहत अब परीक्षा 3 घंटे की जगह दो घंटे की होगी वहीं अन्य बदलाव भी परीक्षा में किए गए हैं.  विदेश में पढ़ाई के लिए जरुरी टेस्ट टॉफेल के स्लॉट्स 26 जुलाई से शुरू होने जा रहे हैं. 

परीक्षा में किया गया यह बड़ा बदलाव

ईटीएस की ओर से परीक्षा में जो बदलाव किया गया है उसकी जानकारी वेबसाइट पर साझा की गई है. इस जानकारी के मुताबित अब टॉफेल परीक्षा का आयोजन 3 घंटे की जगह 2 घंटे में ही पूरी हो जाएगी. इंटरनेट बेस्ड टेस्ट (EBT) का परिणाम परीक्षा के तुरंत बाद ही जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों के लिए इस साल के लिए रीडिंग सेक्शन को छोटा कर दिया गया है. जिन सवालों को छात्र हल नहीं कर पाएंगे उन्हें हटा लिया जाएगा.

विद्यार्थियों को फिर से दिया गया मौका

टॉफेल परीक्षा के स्लॉट्स जहां 26 जुलाई से शुरू होने जा रहे हैं. वहीं जिन विद्यार्थियों ने पहले रजिस्ट्रेशन करवाया दिया है उनको भी एक मौका दिया गया है की वो 30 अप्रैल तक अपनी परीक्षा के शेड्यूल को रिवाइज कर सकते हैं.

4 सेक्शन में आयोजित होती है परीक्षा

विदेश में पढ़ाई के लिए आवश्यक टॉफेल परीक्षा चार सेक्शन में आयोजित की जाती है, इसमें बोलना, लिखना, सुनना और पढ़ना शामिल हैं. कम्प्यूटर बेस्ट इस परीक्षा की स्कोर रेंज शून्य से 120 होती है. परीक्षा में छात्रों को करीब 78 अंक हासिल करने  होते हैं.

इन देशों के विश्वविद्यालय में मिलता है प्रवेश

टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज फॉरेन लैंग्वेज (टॉफेल) परीक्षा का आयोजन ईटीएस की ओर से करवाया जाता है, परीक्षा में स्कोर पर मुख्य रूप से यूएसए, कनाडा और ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में दाखिले की पात्रता हासिल होती है

आवेदन प्रक्रिया को भी बनाया आसान

ईटीएस की ओर से परीक्षा आवेदन की प्रक्रिया को भी आसान बनाया गया है. उम्मीदवार अब अपने देश की करेंसी से भई रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. 2020 के लॉकडाउन के दौरान ईटीएस ने इस परीक्षा का होम एडिशन लॉन्च किया था.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img