16 लाख परीक्षार्थियों के साथ होगी बड़ी परीक्षा, बोर्ड की तैयारी पूरी

करीब 7 विभागों में होने वाली भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने की पात्रता हासिल करने के लिए समान पात्रता परीक्षा (CET सीनियर सेकेंडरी स्तर) का आयोजन 4,5 और 11 फरवरी को होने जा रहा है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने जा रही इस परीक्षा का आयोजन 3 दिनों तक 6 पारियों में किया जाएगा. बड़े स्तर पर आयोजित होने जा रही इस परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 

16 लाख 33 हजार 631 परीक्षार्थी पंजीकृत

तीन दिनों तक 6 पारियों में आयोजित होने जा रही  समान पात्रता परीक्षा ( CET सीनियर सेकेंडरी स्तर ) परीक्षा का आयोजन 4,5 और 11 फरवरी को 6 पारियों में होने जा रहा है. परीक्षा में कुल 16 लाख 33 हजार 631 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. तीन दिनों तक 6 पारियों में होने जारी रही इस परीक्षा के लिए 11 जिलों में 4 हजार 976 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. वहीं प्रत्येक दिन होने वाली दो पारियों में 5 लाख 44 हजार 544 परीक्षार्थी परीक्षा में पंजीकृत हैं.

प्रत्येक दिन दो पारियों में होगी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 7 संभागीय मुख्यालयों के साथ ही 4 जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. प्रत्येक दिन दो पारियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पहली पारी की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी तो वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगी. इसके साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा. सुबह 9 बजे वाली परीक्षा का प्रवेश सुबह 8 बजे तक दिया जाएगा वहीं दोपहर 2.30 बजे आयोजित होने वाली परीक्षा में प्रवेश 1.30 बजे तक ही दिया जाएगा. बोर्ड द्वारा तय समय पर परीक्षा केन्द्रों के गेट बंद कर दिए जाएंगे उसके बाद किसी परीक्षार्थी को सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. 

प्रत्येक दिन 828 परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा

बोर्ड की ओर से 11 जिलों में कुल 4 हजार 976 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. प्रत्येक पारी में 828 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी वहीं प्रत्येक पारी में 2 लाख 72 हजार 272 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. 11 फरवरी को आयोजित होने वाली दूसरी पारी की परीक्षा में 2 लाख 72 हजार 271 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. 

11 जिलों में होगी परीक्षा

बोर्ड द्वारा 7 संभागीय मुख्यालय अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर , जोधपुर, बीकानेर सहित 4 जिलों में अलवर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर और टोंक में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से भी परीक्षार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. साथ ही परीक्षा के दौरान निषेध वस्तुओं की सूची भी बोर्ड द्वारा जारी कर दी गई है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img