राजस्थान यूनिवर्सिटी की बड़ी पहल, दुर्घटना बीमा राशि में की भारी बढ़ोतरी

राजस्थान विश्वविद्यालय देश का पहला ऐसा शिक्षण संस्थान है जहां पर दुर्घटना में घायल होने वाले छात्रों के लिए दुर्घटना बीमा की सुविधा है. इसके साथ ही दुर्घटना में घायल छात्र की अगर मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनों को एक बड़ी राशि क्लेम के रूप में दी जाती है. इसी कड़ी में राजस्थान यूनिवर्सिटी ने अपनी इस योजना में भारी बढ़ोतरी करते हुए छात्रों को एख बड़ी राहत दी है. अब राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रों को इस वर्ष दुर्घटना में घायल होने पर एक लाख रुपए की चिकित्सा सहायता वह मृत छात्र के परिजन को मिलेंगे 10 लाख रुपए दिए जाएंगे.

महज 100 रुपये की राशि जमा करवाने पर मिलता है योजना का लाभ

राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रों को इस शैक्षणिक सत्र में किसी भी दुर्घटना में घायल होकर 24 घंटे किसी चिकित्सालय में चिकित्सा लेने की स्थिति में इस वर्ष 1 लाख रुपए एवं मृत होने की स्थिति में छात्र के परिजन को 10 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी. राजस्थान विश्वविद्यालय ने इस वर्ष छात्रों से उनके प्रवेश के समय ली जाने वाली 100 रुपए की राशि में कोई भी वृद्धि नहीं की है. विगत शैक्षणिक सत्र में 100 रुपए की राशि विश्वविद्यालय में इस छात्र दुर्घटना सहायता योजना के लिए ली जा रही थी. छात्रों के दुर्घटना में घायल होने की स्थिति में 1 लाख रुपये और मृत्यु होने की दशा में 10 लाख रुपये राविवि प्रशासन द्वारा दिए जाएंगे.

पहले घायल होने और मृत्यु होने पर दी जाती थी इतनी राशि

राजस्थान यूनिवर्सिटी ने छात्रों के हितों को देखते हुए इस योजना की शुरूआत की थी. जिसके तहत पहले घायल होने की स्थिति में 24 घंटों में चिकित्सा सुविधा के लिए 70 हजार रुपये की राशि दी जाती थी. साथ ही दुर्घटना में अगर किसी छात्र की मृत्यु हो जाती थी तो ऐसी स्थिति में 7 लाख रुपये की राशि मृतक छात्र के परिजनों को दी जाती थी. अब तक राजस्थान यूनिवर्सिटी ने करीब डेढ़ रुपये रुपये की राशि चिकित्सा सुविधाओं और मृतक छात्रों के परिजनों को दे चुका है

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img