साल की सबसे बड़ी परीक्षा सम्पन्न, परीक्षा के दौरान पकड़े गए 50 से ज्यादा डमी अभ्यर्थी

शिक्षा विभाग में 48 हजार पदों पर निकाली गई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की रीट मुख्य परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है, 25 फरवरी से 1 मार्च तक 9 पारियों में परीक्षा का आयोजन किया गया, 25 फरवरी से 28 फरवरी तक जहां 8 पारियों में परीक्षा का आयोजन हुआ वहीं 1 मार्च को एक पारी में परीक्षा का आयोजन किया गया. 9 पारियों में आयोजित परीक्षा में उपस्थिति 93.47 फीसदी रही. साथ ही 5 दिनों तक आयोजित हुई इस परीक्षा में 50 से ज्यादा डमी अभ्यर्थी पकड़े गए.

5 दिनों तक 9 पारियों में आयोजित हुई परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 दिनों तक 9 पारियों में किया गया. लेवल-1 के 21 हजार पदों पर 25 फरवरी को सुबह की पारी में परीक्षा का आयोजन हुआ वहीं अन्य 8 पारियों में लेवल-2 के 27 हजार पदों पर विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में कुल 9 लाख 65 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 9 लाख 2 हजार 325 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. साथ ही 63 हजार 40 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. 9 पारियों में आयोजित हुई परीक्षा में रिकॉर्ड 93.47 फीसदी उपस्थिति रही.

9 में से 8 पारियों में 90 फीसदी से ज्यादा रही उपस्थिति

5 दिनों तक 9 पारियों में आयोजित हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सभी 9 पारियों में 90 फीसदी से ज्यादा उपस्थिति रही. इस दौरान 28 फरवरी को सुबह पहली पारी में आयोजित हुई परीक्षा में सबसे ज्यादा 97.61 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई. 25 फरवरी को पहली पारी में 92.63 फीसदी उपस्थिति, दूसरी पारी में 94.82 फीसदी उपस्थिति, 26 फरवरी को सुबह पहली पारी मेमं 91.31 फीसदी उपस्थिति, दूसरी पारी में 95.88 फीसदी उपस्थिति, 27 फरवरी को सुबह पहली पारी में 91.24 फीसदी उपस्थिति, दूसरी पारी में 96.80 फीसदी उपस्थिति, 28 फरवरी को सुबह पहली पारी में 97.14 फीसदी उपस्थिति, दूसरी पारी में 92.14 फीसदी उपस्थिति, वहीं 1 मार्च को आयोजित हुई एक पारी की परीक्षा में 63.10 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई. 

2 दिन 11 जिलों तो 3 दिन एक जिले में आयोजित हुई परीक्षा

25 और 26 फरवरी को 4 पारियों में आयोजित हुई परीक्षा का आयोजन राजस्थान के 11 जिलों में किया गया. परीक्षा के लिए अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, टोंक और उदयपुर में परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे. वहीं 27,28 फरवरी और 1 मार्च को आयोजित हुई 5 पारियों की परीक्षा का आयोजन सिर्फ जयपुर जिले में किया गया, 

50 से ज्यादा डमी अभ्यर्थी एसओजी की गिरफ्त में

परीक्षा को पूरी पारदर्शी रूप से करवाने के लिए बोर्ड की ओर से कड़े कदम उठाए गए. वहीं पुलिस और एसओजी की ओर से भी टीमों का गठन किया गया. लेकिन इसके बाद भी 5 दिनों तक आयोजित हुई इस परीक्षा में करीब 50 से ज्यादा डमी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया. इसके साथ ही 25 फरवरी को जोधपुर में नकली नकल गिरोह का मामला भी सामने आया.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img