‘सामाजिक समरसता एवं विकास’ विषय पर डॉ. सतीश पूनियाँ का जेएनयू में संबोधन
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), नई दिल्ली में आयोजित राजस्थान प्रबुद्ध वर्ग मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने शिरकत की. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) को बौद्धिक विमर्श का केंद्र बताते हुए . सतीश पूनिया ने कहा कि केंद्र सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध है.
केन्द्र के प्रयासों की सराहना की सतीश पूनिया ने
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास के संबंध में महात्मा गांधी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने की दिशा में केंद्र सरकार प्रयासरत है और काम कर रही है. सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास की सुविधा दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों का निर्माण करवा कर महिलाओं का सम्मान सुनिश्चित किया. प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के माध्यम से किसानों को आर्थिक संबल प्रदान किया. जनधन खाता योजना के माध्यम से पैसा सीधा लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंचा जिससे भ्रष्टाचार कम हुआ है. समाज के सभी तबकों और वर्गों को साथ लेकर चलने से ही समाजिक समरसता को बढ़ावा मिला है और इससे देश का विकास हुआ है.
महत्वपूर्ण योजनाओं पर की गई चर्चा
कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्षेत्रीय विकास अध्ययन केंद्र, जेएनयू (सीएसआरडी) के अध्यक्ष प्रो. मिलाप पूनिया ने सरकार द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं के महत्त्व को रेखांकित किया. प्रो. पूनिया ने कहा कि सरकार के प्रयासों से विकास के साथ सामाजिक समरसता का इको सिस्टम तैयार हुआ है. प्रो. सीमा बाठला ने कृषि अर्थशास्त्र, कृषि व्यापार, कृषि विपणन और ग्रामीण गरीबी संबंधी पक्षों पर अपने विचार व्यक्त किए.
शिक्षक और विद्यार्थी रहे मौजूद
प्रबुद्ध वर्ग मिलन समारोह कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने विद्यार्थियों और शिक्षकों से बात की साथ ही स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको नमन किया.