मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) जयपुर में वार्षिक उत्सव “ब्लिट्जश्लैग” का आयोजन कल से शुरू होने जा रहा है. वार्षिक उत्सव का आयोजन 9 फरवरी से 12 फरवरी तक किया जाएगा. “ब्लिट्जश्लैग” अपनी तरह का एक अनोखा महोत्सव होने जा रहा है. साल 2005 से हर साल होते आ रहा “ब्लिट्जश्लैग” राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा सांस्कृतिक वार्षिक उत्सव है. महोत्सव में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं शामिल की गई है जिसमें नुक्कड़ नाटक, मिस्ट्री, क्रिकेट क्विज, बोलती तस्वीरें, तमाशा, धुन, फ्रीस्टाइल डांस, शास्त्रीय नृत्य सहित प्रतिभागियों की कला, हुनर, मेहनत, उत्साह और ज्ञान की बेहतरीन प्रस्तुतियां होती है.
देशभर में अपनी अलग पहचान रखता है कार्यक्रम
देशभर मे अपनी एक अलग पहचान रखने वाले ब्लिट्जश्लैग के आकर्षण केंद्र 4 मुख्य इवेंट आयोजित किए जाते हैं. पहले इवेंट में ‘रांबासांबा’ जो नृत्य प्रतियोगिता है, दूसरा इवेंट ‘पनाश’ जो आधुनिक परिधान पर आधारित फैशन प्रतियोगिता है. तीसरा इवेंट ‘बैटल ऑफ बैंड्स’ जो विभिन्न संगीत बैंड्स के बीच प्रतिस्पर्धा. इसके साथ ही चौथा इवेंट “ब्लिट्ज गॉट टैलेंट” में कला प्रतिभाओं के द्वारा अपने हुनर को प्रस्तुत करने का मौका देता हैं.
कार्यक्रम में कई बड़े संस्थान लेंगे हिस्सा
4 दिनों तक आयोजित होने जा रहे महोत्सव मे देशभर से ख्याति प्राप्त संस्थान हिस्सा लेते है. जो प्रतिस्पर्धा को और अधिक रोमांचक बनाता है. महोत्सव में सभी उम्र के दर्शकों और आगंतुकों का ध्यान रखते हुए “कार्निवल जोन” भी बनाया जाएगा. भारतीय रसोई में मौजूद सभी पकवानों का जायका भी इस महोत्सव में मौजूद रहेगा. 4 दिन के इस महोत्सव में दिनभर में तरह तरह की प्रतियोगिताएं, वर्कशॉप और लाइव सेशन्स आयोजित किए जाएंगे और हर रात्रि में भोजन के संग कई नामी कलाकारों, संगीतकारों और फिल्मी सितारों की मौजूदगी में आयोजित होने वाली संगीतमय संध्याएं इस महोत्सव में चार चांद लगाएगी.
इस साल कार्यक्रम के काफी भव्य होने की उम्मीद
संस्थान के रहवासी छात्रों की माने तो इस बार का ब्लिट्जश्लैग एमएनआईटी के इतिहास में सबसे भव्य होगा. छात्रों का कहना है कि जो लोग इस महोत्सव मे अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करना चाहते है या मनोरंजन करना चाहते है. उन्हें इस अवसर का लाभ लेना चाहिए. कार्यक्रम के आयोजको का विश्वास है कि यह अवसर सभी को एक अविस्मरणीय अनुभव के साथ जिन्दगी में यादगार पल देगे. इसलिए आयोजक सभी को इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है.