अध्यापक भर्ती में 60 हजार पद की मांग को लेकर अभ्यर्थी का आंदोलन

अध्यापक भर्ती 2022 में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर बेरोजगार अभ्यर्थी आंदोलन पर उतर आए हैं। प्रदेशभर से आए अभ्यर्थियों ने मंगलवार को जयपुर में शहीद स्मारक पर धरना देकर इस भर्ती में 60 हजार पद करने की मांग उठाई।

अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

युवा हल्ला बोल के बैनर तले हुए इस धरने में अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष ईरा बोस ने कहा कि पिछली बार पेपर लीक के चलते पेपर रद्द हो गया था। इससे भर्ती में देरी हुई है। ऐसे में इस भर्ती में पदों की संख्या में बढ़ोतरी की जाए। क्योंकि कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जो इस भर्ती के बाद ओवर एज हो जाएंगे। ऐसे में उनको भी मौका मिलना चाहिए।

इसलिए सरकार को अध्यापक भर्ती में पदों की संख्या अड़तालीस हजार से बढ़ाकर 60 हजार करनी चाहिए। सरकार अगर यह निर्णय लेती है तो हजारों घरों में खुशियां छा जाएगी। साथ ही बेरोजगारों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो आर-पार का संघर्ष किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img