राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार 17 मार्च को को विधानसभा में अपना मास्टर स्ट्रोक खेला. राजस्थान में 19 नए जिले और तीन संभाग बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की. वहीं वर्तमान सरकार के अंतिम बजट में युवाओं के साथ ही हर वर्ग को दिल खोल के सौगातों दी गई. जिसके बाद अब राजस्थान के हर हिस्से में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री द्वारा बजट में की गई घोषणा के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से ढोल नगाड़े बजाकर, आतिशबाजी करते हुए मिठाई बांटी गई. एनएसयूआई छात्र नेता अमरदीप परिवार के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी गेट पर जश्न मनाया गया.
मुख्यमंत्री की बजट में की गई महत्वपूर्ण घोषणा
राजस्थान में 19 नये जिले बनाने के साथ ही 3 नये संभाग बनाने की घोषणा के साथ ही रक्षाबंधन से महिलाओं को प्रथम चरण में 40 लाख स्मार्ट फोन देने, कर्मचारियों को पेंशन लाभ, मदरसा पैरा टीचर्स की भर्ती, शहर और गांव में महिलाओं के लिए सार्वजनिक सुविधा केंद्र जैसी बड़ी घोषणाएं की. इन बजट घोषणाओं के बाद राजस्थान के युवाओं में खुशी की लहर है
मुख्यमंत्री जिंदाबाद के लगे नारे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जिंदाबाद के नारे, ढोल की ताल पर थिरकते युवा और आतिशबाजी कुछ ऐसा नजारा था राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से 17 मार्च को विधानसभा में वित्त विधेयक पर हुई बहस का जवाब देते हुए कई बड़ी घोषणा की. वहीं बेरोजगारों के लिए भी रोजगार के नए द्वार खोलने और महिला सुरक्षा को देखते हुए विभिन्न घोषणा की गई. जिस पर एनएसयूआई छात्र संगठन ने खुशी का इजहार करते हुए यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर जश्न मनाया.
मुख्यमंत्री ने युवाओं को दिल खोलकर दिया
एनएसयूआई के इकाई अध्यक्ष अमरदीप परिहार ने बताया कि जिस तरह जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि ‘तुम मांगते मांगते थक जाओगे, मैं देता देता नहीं थकूंगा’, उस बात को सार्थक करते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणाएं की है. मदरसा पैराटीचर के 6 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती करने, महाकाल उज्जैन की तर्ज पर जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में 100 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए जाने की घोषणा की. साथ ही चुनाव से पहले-पहले विभिन्न भर्ती परीक्षाएं कराते हुए नियुक्तियां देने की भी जिम्मेदारी ली है.