7 विभागों के विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती से पहले पात्रता के लिए आयोजित हो रही समान पात्रता परीक्षा ( CET सीनियर सैकेंडरी स्तर ) की परीक्षा के तहत आज पहले दिन दो पारियों में परीक्षा का आयोजन किया गया. प्रदेश के 7 संभागीय मुख्यालयों के साथ ही 11 जिलों में आयोजित की गई सीईटी परीक्षा में पहली पारी में उपस्थिति 70.36 फीसदी रही. वहीं दूसरी पारी में उपस्थिति 73.9 फीसदी रही.
11 जिलों में आयोजित हुई परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर 7 विभागों के पदों पर होने वाली भर्ती से पहले पात्रता परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है, समान पात्रता परीक्षा का आयोजन 4,5 और 11 फरवरी तक आयोजित होना है, सीईटी सीनियर सैकेंडरी स्तर की परीक्षा में करीब 16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इसके साथ ही इस परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 11 जिलों में किया जा रहा है, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर, टोंक, भीलवाड़ा और श्रीगंगानगर में हो रहा है.
पहली पारी में उदयपुर अव्वल तो दूसरी पारी में टोंक रहा अव्वल
सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित हुई परीक्षा की उपस्थिति 70.36 फीसदी रही. सबसे ज्यादा उपस्थिति पहली पारी में 75.08 फीसदी रही वहीं दूसरी पारी में सबसे ज्यादा उपस्थिति टोंक में 81.16 फीसदी रही. इसके साथ ही पहली पारी में अजमेर में उपस्थिति सबसे कम 66.53 फीसदी रही इसके साथ ही दूसरी पारी में भी सबसे कम उपस्थिति अजमेर में 60.03 फीसदी रही. राजधानी जयपुर में सुबह पहली पारी में उपस्थिति 69.39 फीसदी रही. दूसरी पारी में जयपुर में उपस्थिति 71.63 फीसदी रही.
सभी जिलों में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित इस परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई. परीक्षा के दौरान राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का दौरा कर जायजा लिया. हालांकि परीक्षा में परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया गया था. जिसके चलते कई परीक्षा केन्द्रों पर देरी से पहुंचे परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ा.
5 और 11 फरवरी को चार पारियों में होगी परीक्षा
तीन दिनों तक 6 पारियों में आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा में पहले दिन 4 फरवरी को दो पारियों परीक्षा का आयोजन हो चुका है. वहीं 5 फरवरी और 11 फरवरी को भी प्रत्येक दिन दो पारियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, प्रत्येक पारी में 2 लाख 72 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत है