स्टेट ओपन की पूरक परीक्षा तिथि में बदलाव, जानिए वजह

7 जनवरी को होने वाली स्टेट ओपन की परीक्षा तिथि में टकराव के चलते बदलाव कर दिया गया है. 7 जनवरी को होने वाली स्टेट ओपन की दो पूरक परीक्षाओं को दो दिनों के लिए स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही दोनों ही परीक्षाओं की नई तिथि भी जारी कर दी गई है. 7 जनवरी को स्थगित की गई दोनों ही परीक्षाएं अब 9 जनवरी को होगी. हालांकि प्रवेश पत्र में किसी प्रकार का कोई बदलाव वहीं किया गया है. पहले वाले प्रवेश पत्र ही परीक्षा के लिए मान्य होंगे. इसके साथ ही सभी सेंटर्स पर भी इसकी सूूचना भिजवा दी गई है

सीईटी परीक्षा के चलते बदलनी पड़ी स्टेट ओपन की परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड समान पात्रता परीक्षा ( सीईटी स्नातक) का आयोजन का समय बदलते हुए 7 और 8 जनवरी निर्धारित किया था. हालांकि स्टेट ओपन की ओर से पहले ही अपनी परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी गई थी. लेकिन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सीईटी की नई परीक्षा तिथि जारी करने के बाद स्टेट ओपन को 7 जनवरी को होने वाली दोनों ही परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव करना पड़ा. 

स्टेट ओपन ने 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा तिथि में किया बदलाव

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर ने आदेश जारी करते हुए 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है. 10वीं कक्षा की पहले होने वाली हिंदी की पूरक परीक्षा अब 9 जनवरी को होगी तो वहीं 12वीं की कम्प्यूटर विज्ञान की पूरक परीक्षा भी अब 9 जनवरी को होगी. राजस्थान स्टेट ओपन की ओर से सभी प्रधानाचार्य,संदर्भ केन्द्र प्रभारी और सभी स्कूलों को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. 

7 और 8 जनवरी को होगी सीईटी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा ( सीईटी स्नातक) स्तर की परीक्षा का आयोजन 7 और 8 जनवरी को किया जाएगा. कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 8 विभागों में करीब 3 हजार पदों के लिए चार पारियों में समान पात्रता परीक्षा ( सीईटी स्नातक ) स्तर का आयोजन किया जाएगा

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img