हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 2 मार्च को आयोजित होने जा रहा है. राजस्थान यूनिवर्सिटी के आरए पोद्दार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सभागार में आयोजित होने वाले पहले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिरकत करें. यूनिवर्सिटी की ओर से पहले दीक्षांत समारोह के साथ ही विश्वविद्यालय का 5वां स्थापना दिवस भी मनाया जाएगा. राजस्थान यूनिवर्सिटी के आरए पोद्दार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में 2 मार्च को आयोजित होने जा रहे पहले दीक्षांत समारोह को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है
79 विद्यार्थियों को दी जाएगी उपाधियां
2 मार्च को आयोजित होने जा रहे पहले दीक्षांत समारोह में विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के 79 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी, इसके साथ ही प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 7 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 21 विद्यार्थियों को वरीयता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे.
हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय
हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय की स्थापना राजस्थान विधानमंडल के अधिनियम, 2019 के तहत की गई थी. यह पत्रकारिता और जनसंचार की शिक्षा के लिए समर्पित राजस्थान का इकलौता और देश का तीसरा वित्तपोषित विश्वविद्यालय है, वर्तमान में विश्वविद्यालय का अस्थाई अकादमिक परिसर खासाकोठी में है. प्रशासनिक खंड जेएलएन मार्ग स्थित शिक्षा संकुल में स्थित है. विश्वविद्यालय का विशाल स्थाई परिसर अजमेर रोड स्थित दहमीकलां में बनाया जा रहा है. विश्वविद्यालय में फिलहाल 5 विभाग-मीडिया अध्ययन विभाग, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग, विज्ञापन एवं जनसम्पर्क विभाग, न्यू मीडिया विभाग और विकास संचार विभाग संचालित है. सभी विभाग 2 वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित करते हैं.
छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षा
इसके अलावा पत्रकारिता और जनसंचार में तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम भी संचालित किया जाता है. पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में हर वर्ग के युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग ( नोन-क्रीमीलेयर) के विद्यार्थियों और सभी संवर्गों की छात्राओं से शिक्षण शुल्क नहीं लिया जाता है.