मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी दो बड़ी सौगात, उच्च शिक्षा को लेकर लिए गए दो महत्वपूर्ण फैसले

राजस्थान सरकार की ओर से पिछले 5 सालों में लगातार शिक्षा के क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे हैं. पिछले 5 सालों में जहां प्रदेश के हर क्षेत्र में कॉलेज खोले गए तो वहीं महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल भी एक मिल का पत्थर साबित हुआ है. इसके साथ ही स्कूलों को क्रमोन्नत करने के आदेश भी समय समय पर जारी होते रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुक्रवार 5 मई को दो महत्वपूर्ण फैसले लेते हुए महाविद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण को मंजूरी के साथ ही नर्सिंग मेडिकल कॉलेज खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की गई है.

बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय में 30 कक्षा-कक्षों का होगा निर्माण

बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय में 30 कक्षा-कक्ष का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 8.73 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है. महाविद्यालय में 11 हजार नियमित एवं 14 हजार स्वयंपाठी विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. नियमित विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु वर्तमान में उपलब्ध कक्षों की संख्या छात्र संख्या के अनुपात में काफी कम है तथा कक्षों की स्थिति भी जीर्ण-शीर्ण है. नवीन कक्षों का निर्माण होने से विद्यार्थियों के अध्ययन में आ रही परेशानी दूर होगी. उल्लेखनीय है कि 28 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह के दौरान इस संबंध में घोषणा की थी

मसूदा, रावतभाटा तथा नावां में खोले जाएंगे नर्सिंग महाविद्यालय

वहीं दूसरी ओर  अजमेर के मसूदा, चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा तथा नागौर के नावां में नवीन राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय खोले जाएंगे.  नवीन महाविद्यालयों के संचालन के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17.70 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है. 

नर्सिंग कॉलेज में नवीन पदों को भी स्वीकृति

साथ ही प्रत्येक महाविद्यालय के लिए 24 नवीन पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है. इन पदों में, प्रत्येक महाविद्यालय में प्राचार्य, उप-प्राचार्य, प्रोफेसर का एक-एक पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 2 पद, सहायक प्रोफेसर के 3 पद, ट्यूटर के 8 पद, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 7 पद, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष का एक पद शामिल है. प्रत्येक महाविद्यालय के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ के 10 पदों पर एजेंसी के माध्यम से तथा सिक्योरिटी गार्ड के 10 पदों पर राजस्थान एक्स-सर्विसमैन कारपोरेशन लि. (रेक्सको) के माध्यम से सेवाएं ली जाएंगी, उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में नवीन राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा की गई थी

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img