बजट के बाद मुख्यमंत्री पहुंचे युवाओं के बीच, कर दी कई बड़ी घोषणाएं

राजस्थान यूनिवर्सिटी के विधि महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. जहां पर मुख्यमंत्री ्शोक गहलोत ने राजस्थान यूनिवर्सिटी की युवा शक्ति के बीच प्रदेश सरकार की पिछले 4 सालों की योजनाओं को गिनाया. इसके साथ ही इन योजनाओं को कुशल वित्तीय प्रबंधन से लागू करने की भी बात कही. 

छात्रसंघ अध्यक्ष को करवाया पदभार ग्रहण

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम में पहुंचने के साथ ही विधि महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु जैफ को पदभार ग्रहण करवाया. इसके साथ ही उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी. पदभार ग्रहण करने के दौरान राविवि के कुलपति प्रो. राजीव जैन सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मंत्री सुभाष गर्ग ने भी शिरकत की.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ईआरसीपी को लेकर पीएम मोदी ने वादा किया था लेकिन उसे नहीं निभाया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्रों को नसीहत देते हुए कहा कि संघर्ष करने से ही अंतिम विजय होती है. हार जीत की परवाह किए बिना आगे बढ़े क्योंकि अंतिम विजय सत्य की होती है.

पेपर लीक पूरी मेहनत पर फेर देता है पानी- अशोक गहलोत

अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेपर लीक की घटनाओं को भी जिक्र किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में चल रहे पेपर लीक को देखकर दुख होता है. उत्तराखंड, यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश यहां तक कि आर्मी और हाईकोर्ट की परीक्षा में भी पेपर आउट हुए.  जो दुख का विषय है. छात्रों के लिए प्रदेश सरकार ने परीक्षा के दौरान सारे प्रबंधन किए. लेकिन पेपर लीक हुआ तो सब पर पानी फिर गया. हालांकि राज्य सरकार ने इसके खिलाफ कानून भी बनाया, जो पेपर माफिया है उनको गिरफ्तार भी किया, जेल तक भेजा, उनकी बिल्डिंग भी ध्वस्त की. ऐसा किसी अन्य राज्य में नहीं हुआ.

राजस्थान यूनिवर्सिटी में सिंथेटिक ट्रैक की घोषणा

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 500 करोड़ की लागत से युवा कल्याण बोर्ड बनाए जाने और युवा नीति पर काम किए जाएंगे. साथ ही हिमांशु जेफ के विधि महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष बनने और उनके कार्यालय उद्घाटन के मौके पर राजस्थान यूनिवर्सिटी में सिंथेटिक ट्रैक के लिए 6 करोड़ की घोषणा की.

सोशल मीडिया पर अफवाहों पर हुआ कटाक्ष

कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक और मुख्यमंत्री सलाहकार राजकुमार शर्मा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता रहे राजकुमार शर्मा ने यूनिवर्सिटी से जुड़ी अपनी यादें छात्रों के बीच साझा करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने छात्र चुनाव बंद कर दिए थे, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आने पर छात्र संघ चुनाव फिर से शुरू किए. राजकुमार शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए अफवाहें फैलाए जाने पर भी कटाक्ष किया. 

कार्यक्रम के बाद बीच सड़क पर हुई बड़ी घटना

कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान यूनिवर्सिटी से रवाना हुए तो राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाए गए. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से  वीरांगनाओं को न्याय देने, छात्रा सुरक्षा, बंद पड़ी लाइब्रेरी को शुरू करने जैसी मांगों को लेकर एबीवीपी मुख्यमंत्री का काफिला रोका गया.  सीएम सिक्योरिटी में सेंध लगाते हुए काले झंडे दिखाने पर एबीवीपी कार्यकर्ता गुलशन मीणा, देव पलसानिया विष्णु मीणा को गिरफ्तार भी किया. इसके साथ ही पुलिस ने काफिला रोकने वाले छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया. 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img