सीएचओ भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न, 88.63 फीसदी रही उपस्थिति

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर संविदा भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन 19 फरवरी रविवार को आयोजन किया गया. 3 हजार 531 पदों पर आयोजित की गई इस भर्ती परीक्षा का आयोजन राजस्थान के तीन जिलों में किया गया. परीक्षा को लेकर जयपुर सहित अजमेर और कोटा में परीक्षा केन्द्र बनाए गए. परीक्षा के लिए कुल 92 हजार 49 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 81 हजार 585 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. एक पारी में आयोजित की गई इस परीक्षा में 88.63 फीसदी उपस्थिति रही. जयपुर,अजमेर और कोटा के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई परीक्षा में सबसे ज्यादा उपस्थिति कोटा में 92.32 फीसदी रही.

10.30 बजे से 12 बजे तक हुई परीक्षा

3 हजार 531 पदों पर निकाली गई संविदा भर्ती परीक्षा का आयोजन तीन जिलों में एक पारी में आयोजित की गई. परीक्षा का आयोजन सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक किया गया. परीक्षा से पहले ही बोर्ड की ओर से गाइड लाइन जारी की गई थी जिसके तहत परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले तक ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. परीक्षा केन्द्रों के गेट सुबह 9.30 बजे बंद कर दिए गए. जिसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया गया.

जयपुर में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी रहे पंजीकृत

सीएचओ संविदा भर्ती परीक्षा 2022 में 3 हजार 531 पदों के लिए कुल 92 हजार 49 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. सबसे ज्यादा परीक्षार्थी 60 हजार 212 परीक्षार्थी जयपुर में पंजीकृत थे जिनमें से 52 हजार 778 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, अजमेर में 23 हजार 149 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 20 हजार 786 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. कोटा में 8 हजार 688 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 8 हजार 21 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. कोटा में सबसे ज्यादा 92.32 फीसदी उपस्थिति रही वहीं अजमेर में 89.79 फीसदी उपस्थिति और जयपुर में 87.65 फीसदी उपस्थिति रही.

बोर्ड अध्यक्ष ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया

पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजन को लेकर बोर्ड ने पहले ही तैयारी पूरी कर ली थी. परीक्षा आयोजन के दौरान बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा सहित बोर्ड के अन्य सदस्यों ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. जयपुर सहित अजमेर और कोटा के सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण हुआ.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img