समान पात्रता परीक्षा ( CET सेकंडरी स्तर ) परीक्षा कार्यक्रम जारी. 6 पारियों में होगी परीक्षा

6 विभागों में भर्ती को लेकर आयोजित होने वाली समान पात्रता परीक्षा ( CET सेकंडरी स्तर ) का परीक्षा कार्यक्रम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी कर दिया है. बोर्ड की ओर से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. परीक्षा का आयोजन 6 पारियों में तीन दिनों तक किया जाएगा. 4 फरवरी, 5 फरवरी और 11 फरवरी को तीन दिनों तक इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं.

13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत, आवेदन के लिए दिया था 7 दिनों का अतिरिक्त समय

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित हो रही इस समान पात्रता परीक्षा ( CET सेकंडरी स्तर ) में पहले आवेदन 11 नवम्बर तक किए गए थे. लेकिन इस समय तक करीब 10 हजार परीक्षार्थियों ने ही आवेदन किया था. परीक्षार्थियों की मांग के चलते बोर्ड ने आवेदन के लिए एक सप्ताह का समय देते हुए आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवम्बर की गई जिसके बाद आवेदनों की संख्या 13 लाख से ज्यादा पहुंच गई थी.

6 विभिन्न तरह के पदों में भर्ती के लिए आयोजित हो रही परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 6 विभिन्न तरह की भर्ती के लिए समान पात्रता परीक्षा ( CET सेकंडरी स्तर ) का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें वनपाल, राजस्थान पुलिस, कांस्टेबल भर्ती, छात्रावास अधीक्षक, क्लर्क ग्रेड द्वितीय, जमादार ग्रेड द्वितीय, जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती से पहले पात्रता हासिल करना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थियों को इन 6 तरह के पदों के लिए आवेदन करने से पहले समान पात्रता परीक्षा ( CET सेकंडरी स्तर ) की योग्यता हासिल करनी होगी. 

तीन दिनों तक 6 पारियों में परीक्षा का होगा आयोजन

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी, 5 फरवरी और 11 फरवरी को होना जा रहा है. प्रत्येक दिन दो पारियों में परीक्षा का आयोजन होगा. जिसमें पहली पारी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक तो दूसरी पारी दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी. 

7 और 8 जनवरी को आयोजित हुई थी स्नातक स्तर परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा ( CET स्नातक स्तर ) का आयोजन 7 और 8 जनवरी को किया गया था. दो दिनों तक 4 पारियों में आयोजित हुई इस परीक्षा में 10 जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे. परीक्षा में कुल 11 लाख 27 हजार 659 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 8 लाख 22 हजार 810 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. स्नातक स्तर की परीक्षा में उपस्थिति 72.97 फीसदी रही थी

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img