7 विभागों में होने वाली भर्ती परीक्षाओं की पात्रता हासिल करने के लिए हो रही समान पात्रता परीक्षा (CET सीनियर सेकंडरी स्तर) में आज दूसरे दिन भी दो पारियों में परीक्षा का आयोजन किया गया. 4 फरवरी को जहां दोनों पारियों की उपस्थिति 70 फीसदी से ज्यादा रही थी तो वहीं आज दूसरे दिन भी दोनों पारियों की उपस्थिति 70 फीसदी से ज्यादा रही. सुबह 9 बजे से 12 बजे तक हुई पारी की उपस्थिति 71.85 फीसदी रही वहीं दूसरी पारी की उपस्थिति 73.71 फीसदी रही.
पहली पारी में 71.85 फीसदी रही उपस्थिति
आज दूसरे दिन भी दो पारियों में परीक्षा का आयोजन किया गया. पहली पारी की परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक किया गया. पहली पारी में उपस्थिति 71.85 फीसदी रही. सबसे ज्यादा उदयपुर में 75.91 फीसदी रही. सबसे कम उपस्थिति 69.02 फीसदी रही उपस्थिति. राजधानी जयपुर में भी उपस्थिति 70.05 फीसदी रही.
दूसरे पारी में 73.71 फीसदी रही उपस्थिति
दूसरे दिन पहली पारी में जहां 70 फीसदी से ज्यादा उपस्थिति रही. वहीं दूसरे दिन दूसरी पारी में उपस्थिति करीब 2 फीसदी ज्यादा रही. दूसरी पारी में उपस्थिति 73.71 फीसदी रही. उदयपुर में सबसे ज्यादा 77.70 फीसदी उपस्थिति रही. वहीं सबसे कम अजमेर में 69.77 फीसदी उपस्थिति रही. राजधानी जयपुर में 73.05 फीसदी उपस्थिति रही.
11 जिलों में परीक्षा का आयोजन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित समान पात्रता परीक्षा का आयोजन 7 संभाग मुख्यालयों सहित 11 जिलों में हो रहा है, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर के साथ ही भीलवाड़ा, श्रीगंगागनर, अलवर और टोंक में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.
11 फरवरी को 2 पारियों में और होगी परीक्षा
समान पात्रता परीक्षा का आयोजन 4,5 और 11 फरवरी को किया जा रहा है, 4 और 5 फरवरी को 4 पारियों में परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है वहीं अब 11 फरवरी को दो पारियों में और परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. आज दूसरे दिन भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा सहित बोर्ड के अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का दौरा कर जायजा लिया. प्रदेश के 11 जिलों में हो रही परीक्षा का दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण आयोजन किया गया. हालांकि कई परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को देरी से पहुंचने पर सेंटर में प्रवेश नहीं दिया गया. परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले तक ही परीक्षार्थियों को केन्द्रों में प्रवेश दिया गया