14 जनवरी को मकर संक्रांति पर अवकाश को लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हर साल कलेक्टर पावर से दी जाने वाले इस अवकाश की अभी तक घोषणा नहीं होने के चलते बच्चों और शिक्षकों में असमंजस की स्थिति है की मकर संक्रांति पर स्कूल जाना होगा या फिर अवकाश रहेगा.
कलेक्टर पावर की रहते दो अवकाश,दोनों का किया जा चुका उपयोग
हर साल की अगर बात की जाए तो जिला कलेक्टर पावर के दो अवकाश घोषित किए जाते हैं. लेकिन 22 नवम्बर 2022 को जयपुर कलेक्टर द्वारा 15 मार्च शीतलाष्टमी और 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी पर अवकाश घोषित किए जा चुके हैं. जिसके चलते अब मकर संक्रांति को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. अवकाश को लेकर अब स्कूलों द्वारा स्थिति को स्पष्ट करने की मांग की जा रही है.
शीतकालीन अवकाश के चलते भी बनी असमंजस की स्थिति
स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक किए गए थे. जिसके बाद प्रदेश में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए पहले शीतकालीन अवकाश 7 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला लिया गया तो वहीं शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला कलेक्टर को जिलों में परिस्थितियों के अनुसार अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए गए थे. शिक्षा विभाग के निर्देशों के बाद कई जिलों में कक्षा 1 से 8वीं तक शीतकालीन अवकाश को 15 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला लिया गया. लेकिन कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों का स्कूल शुरू हो चुका है.
शनिवार का सरकारी अवकाश रहने के चलते भी बनी गलफत
इस साल मकर संक्रांति शनिवार को आ रही है. जिसके चलते भी गफलत की स्थिति देखी जा रही है. शनिवार को सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहता है ऐसे में मान लिया गया की मकर संक्रांति को अवकाश रह सकता है. ऐसे में शायद मान लिया गया की शनिवार को अवकाश है. जबकि शनिवार को स्कूलों में अवकाश नहीं रहता है