बीकानेर तकनीकी यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति राज्यपाल कलराज मिश्र ने ऑनलाइन मोड पर शिरकत की. दीक्षांत समारोह में अकादमिक प्रदर्शन वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक सहित 2 हजार 182 विद्यार्थियों को स्नातक और स्नातकोत्तर की उपाधियों का वितरण किया गया.
मेक इन इंडिया अभियान को गति प्रदान करने का माध्यम बने तकनीकी शिक्षा – राज्यपाल
राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा है कि तकनीकी शिक्षा देश में मेक इन इंडिया अभियान को गति प्रदान करने का प्रभावी माध्यम बने. तकनीकी विश्वविद्यालय ऐसे उपकरण, यांत्रिक प्रौद्योगिकी विकसित करें, जिसकी सहायता से लोग स्वयं के उद्योग लगा कर अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में योगदान कर सकें. कुशल जनशक्ति तैयार करने के साथ तकनीकी शिक्षा में इस बात पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए कि आम व्यक्ति के जीवन को कैसे सस्ती और सुलभ तकनीक मिल सकती है.
तकनीकी क्षेत्र में भारत वैदिक काल से ही अत्यधिक समृद्ध रहा है- राज्यपाल
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि तकनीकी क्षेत्र में भारत वैदिक काल से ही अत्यधिक समृद्ध रहा है. वैदिक ग्रंथों में प्रकाश की गति, आकर्षण शक्ति, परमाणु आदि पर बहुत सारा ज्ञान निहित है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत प्राचीन ज्ञान संदर्भों के साथ आधुनिक वैश्विक ज्ञान का समन्वय करते हुए प्रौद्योगिकी विकास को गति प्रदान करने का आह्वान किया. राज्यपाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति में प्रौद्योगिकी शिक्षा के व्यावहारिक प्रसार पर भी विशेष ध्यान दिया गया है.
आईडिया लैब, आईनेक्स्ट इन्क्यूबेशन सेंटर की तारीफ की
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि अंग्रेजी के साथ हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाओं में भी वैज्ञानिक, तकनीकी तथा चिकित्सकीय शिक्षा के पाठ्यक्रमों को सर्वसुलभ कराने की जो पहल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसलेशन एंड इंटरप्रिटेशन के माध्यम से की गई है, वह सराहनीय है. आईआईटी संस्थानों में भी पाठ्यक्रमों को हिन्दी और दूसरी भाषाओं में अनुवाद का कार्य भी पिछले कुछ समय में प्रारम्भ हुआ है, जिसके दूरगामी परिणाम आएंगे. राज्यपाल ने विद्यार्थियों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिये विश्वविद्यालय में आईडिया लैब, आईनेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर आदि कार्यों की सराहना की. राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि विश्वविद्यालय में एक हजार 500 से अधिक कंपनियों द्वारा कैम्पस साक्षात्कार में 5 हजार से अधिक रोजगार प्रस्ताव उपलब्ध करवाए गए.
कुलपति ने प्रस्तुत किया प्रगति प्रतिवेदन
बीकानेर तकनीकी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अम्बरीश शरण विद्यार्थी ने विश्वविद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्ष 2017 में स्थापित इस विश्वविद्यालय के चार संगठक व 42 सम्बद्ध महाविद्यालयों में वर्तमान में 16 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं.यह विश्वविद्यालय तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला प्रदेश का प्रथम विश्वविद्यालय बन गया है.