CTET 2023 Exam Date: सीटीईटी परीक्षा का टाइम टेबल जारी, देखें कब है परीक्षा; यहां से डाउनलोड करें सिलेबस

CBSE CTET 2023 Exam Date Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एग्जाम डेट जारी कर दी है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का सतवा संस्करण रविवार 20 अगस्त 2023 को आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि काफी समय के बाद सीबीएसई ने सीटेट की परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन पेपर आधारित मोड में आयोजित करने का फैसला किया है। सीबीएसई ने सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in ऑफिशल नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है।

CTET Exam Date 2023

सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस में लिखा है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के सातवें संस्करण के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि सीटेट परीक्षा अब ऑफलाइन मोड ज्ञानी पेपर पेन दिनांक 20 अगस्त, 2023 को पूरे भारत में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी।

इससे पहले सीबीएसई ने सीटीईटी की वेबसाइट पर परीक्षा, पाठ्यक्रम, मानदंड और अन्य भाषाओं के बारे में डिटेल से जानकारी दे दी है। विस्तृत यानी पूरी सूचना बुलेटिन जिसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, योग्यता मानदंड और अन्य संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर पहले से ही उपलब्ध है।

CBSE CTET Admit Card 2023

सीटेट एडमिट कार्ड 2000 23 परीक्षा उचित समय से पहले वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। जिन भी उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वह वेबसाइट पर लॉगइन क्रैडेंशियल्स दर्ज करके अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही एडमिट कार्ड पर एग्जाम सिटी, एग्जाम सेंटर, रिपोर्टिंग टाइम, शिफ्ट, दिशा निर्देश आधी की जानकारी दी जाएगी।

आपको बता दें कि सीटीईटी में 2 पेपर होते हैं पेपर वन उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा एक से पांचवीं तक के शिक्षक बनना चाहते हैं और पेपर दो उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 6 से 8 वीं के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं।

परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पी जिनके चार विकल्पों होंगे परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार शिक्षक पद पर भर्ती पाने के लिए पात्र हो जाएंगे। सीटीईटी 2023 आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल को शुरू हुई थी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 मई 2023 आवेदन सुधार विंडो 19 मई से 2 जून 2023 तक खुली थी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img