CUET PG 2023 Exam City Intimation Slip Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 12 जून 2023 की परीक्षा के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट CUET PG 2023 ग्रेजुएशन एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है।
CUET PG 2023 Exam City Intimation Slip Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 12 जून 2023 के परीक्षा के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लीप यानी परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है। सीयुईटी पीजी एग्जाम सिटी स्लिपको वेबसाइट cuet.nta.in पर होस्ट किया जा रहा है।
एनडीए ने स्पष्ट किया कि यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए। कि सिटी स्लिप एडमिट कार्ड नहीं है। यह उस शहर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी है|जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा,और जिस तारीख को परीक्षा आयोजित की जाएगी ।ताकि संबंधित सभी उम्मीदवारों को भारी शहर में यात्रा और आवास की आवश्यकता व्यवस्था करने में सुविधा हो। 12 जून 2023 की परीक्षा के लिए सीईटी पीजी हॉल टिकट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।
आवेदकों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि यदि उन्हें अपने शहर की पर्ची नहीं मिली तो उन्हें बाद की तारीख में समायोजित किया जाएगा। एनडीए ने कहा कि कुछ उम्मीदवार ऐसे हो सकते हैं, जिन्हें चुने गए विषय संयोजन के कारण परीक्षा में किसी प्रकार का आवंटित नहीं किया जाएगा।
CUET PG Exam City Slip डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- एनपटीए सीयुईडी 2023 की वेबसाइट cuet.nta.in पर जाएं।
- . एनपटीए सीयुईडी परीक्षा शहर में पर्ची पर टेप करें जैसा कि उनमें होम पेज पर दिखाया गया है।
- अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि और पासवर्ड भरें।
- आपकी सीयुईडी सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- डाउनलोड करें और एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें|
एजुकेशन चौक के लिए स्नेहा प्रजापत की रिपोर्ट