नई दिल्ली CUET PG Exam 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम याने सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल सिटी इंटीमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सीयू आईटीपीजी परीक्षा 9 जून से 11 जून तक आयोजित की जाएगी जिसके लिए स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड आधा आधिकारिक cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सीईटीपीजी 2023 की प्रवेश पात्रता परीक्षा में लगभग 1.68 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड होना अनिवार्य है। इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड होना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन संख्या, जन्मतिथि दर्ज करवानी होगी। बता दें कि परीक्षा केंद्र पर 2 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है। सभी अभ्यर्थियों को अपना आईडी प्रूफ और अपना सीईटी पीजी 2030 एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट साथ रखना अनिवार्य है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट करें
यहां होम पेज पर सीईटीपीजी 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
लॉगइन क्रैडेंशियल्स के रूप में आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करके सबमिट करें।
सीटीईटी हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले ले।