अरब सागर में बने चक्रवात बिपरजॉय की रात 10:00 बजे के करीब राजस्थान में एंट्री हो गई है। बाड़मेर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास रण क्षेत्र जो गुजरात और पाकिस्तान से लगता है वहां से प्रवेश किया है। शुरुआती दौर में पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, सिरोही, पाली ,जैसलमेर ,जोधपुर और जालौर में मौसम बदला है।
जोधपुर यूनिवर्सिटी की 16 से 17 जून को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित
तूफान के असर को देखते हुए जोधपुर यूनिवर्सिटी की 16 से 17 जून को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।
मौसम विभाग की ओर से 24 घंटे तूफान का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से 24 घंटे में तूफान से जयपुर, टोंक बूंदी,अजमेर, भीलवाड़ा जिले और आसपास क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। विभाग ने 60 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने की भी संभावना बताइए है।
इससे पहले बिपरजॉय के असर से जालौर जिले के सांचौर में 3:00 बजे बाद अचानक हवा चलने लगी वही बाड़मेर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हवा के साथ बारिश हुई। जैसलमेर मैं भी कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है।
डॉ शुभमंगला ने इंग्लिश मीडियम स्कूलों में छुट्टी घोषित कर
चक्रवात को देखते हुए माउंट आबू में कार्यवाहक मजिस्ट्रेट डॉ शुभमंगला ने 2 दिन तक माउंट आबू के सभी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। गौरतलब यह है कि गर्मियों की छुट्टियां नहीं होती है। ऐसे में स्कूल के लिए एडवाइजरी जारी की गई है इसके साथ ही नक्की लेक में भी 2 दिन तक बोर्डिंग पर रोक लगा दी है।
एजुकेशन चौक के लिए स्नेहा प्रजापत की रिपोर्ट|