डॉ. राजकुमार जोशी ने राजस्‍थान संस्‍कृत अकादमी निदेशक का कार्यभार किया ग्रहण

राजस्थान संस्कृत अकादमी, जयपुर के नवनियुक्त निदेशक डॉ. राजकुमार जोशी ने 16 मई को पदभार ग्रहण किया. डॉ. राजकुमार जोशी का कार्यभार ग्रहण खादी ग्रामोद्योग बोर्ड  के अध्यक्ष बृज किशोर शर्मा एवं अकादमी अध्यक्ष डॉ. सरोज कोचर द्वारा करवाया गया. इससे पूर्व वैदिक विद्वानों द्वारा मंगलाचरण, सरस्‍वती पूजन किया गया. 

अनुभव का मिलेगा लाभ- बृज किशोर शर्मा

बृजकिशोर शर्मा ने पदभार ग्रहण कार्यक्रम के दौरान  कहा कि डॉ. राजकुमार जोशी संस्कृत के उत्थान में विगत वर्षों से प्रयत्‍नरत है. इनके अनुभव का लाभ अकादमी की गतिविधियों में मिलेगा. अकादमी अध्यक्ष डॉ. सरोज कोचर ने अकादमी द्वारा पांडुलिपियों के संरक्षण एवं संवर्द्धन में किये जा रहे प्रयासों को बताते हुए इसमें  सभी विद्वानों से सार्थक सहयोग की अपील की.

गणमान्य की मौजूदगी में पदभार किया ग्रहण

पदभार ग्रहण कार्यक्रम के अवसर पर संस्कृत के मूर्धन्य विद्वान डॉ. राजेश्‍वरी भट्ट, प्रो. विनोद शास्त्री, पूर्व कुलपति, ज.रा.राजस्थान संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय, जयपुर, प्रो. श्रीकृष्ण शर्मा, संपादक, स्वर मंगला, सांवरमल शर्मा, प्रो. ताराशंकर पाण्डेय,कुलपति कल्‍लाजी वेद विश्वविद्यालय, निंबाहेड़ा,  प्रो. विनोद  विहारी. सीताराम दोतोलिया, राजस्‍थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजपाल शर्मा, डॉ. जगदीश त्रिपाठी, डॉ. सूरजमल गौतम, पूर्व संभागीय शिक्षा अधिकारी, गजानंद शर्मा, अनिल कलावटिया, राजेन्द्र हंस, जिला शिक्षा अधिकारी,पं. जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्‍य अकादमी,जयपुर के अध्यक्ष इकराम राजस्थानी, राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष, पं. जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्‍य अकादमी के सचिव  राजेन्द्र मोहन शर्मा, आल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के सचिव रमेश ओझा, गोपालकृष्‍ण गौड, प्रधान सम्‍पादक ब्रह्मघोष एवं राष्‍ट्रीय समन्‍वयक राजीव गांधी स्टडी सर्किल के डॉ. सतीश कुमार राय, सत्येंद्र मीणा उप जिला प्रमुख बूंदी, जयपुर नगर निगम के पार्षद नीरज अग्रवाल, संजय ओसवाल,ओसवाल ग्रुप, एडवोकेट, राजस्थान हाई कोर्ट  हेमन्‍त सिंह शेखावत एवं प्रदेश के अनेक संभागों के संस्कृत मनीषी एवं संस्कृतानुरागी  उपस्थित थे.


रचनात्मक व सृजनात्मक कार्यों पर दिया जोर

अकादमी निदेशक डॉ. राजकुमार जोशी ने प्रदेश को संस्कृत शिक्षा में अग्रणी प्रदेश बताते हुए संस्कृत अकादमी के रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्य को और आगे बढ़ाने  की इच्छा शक्ति व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  के प्रति कृतज्ञता एवं डॉ. बी.डी.कल्ला, मंत्री, कला एवं संस्कृत विभाग के प्रति अपना आभार  ज्ञापित किया.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img