इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल का सपना, रंगारंग प्रस्तुतियों ने जीता दिल

राजस्थान यूनिवर्सिटी में आयोजित हुए दो दिवसीय (16 और 17 फरवरी) इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल का समापन 17 फरवरी को हुआ. दो दिवसीय इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल में 28 गतिविधियों में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी. दो दिवसीय इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल का आयोजन राजस्थान यूनिवर्सिटी के नाट्य ड्रामा ओपन थिएटर मंच पर किया गया.

दूसरे दिन 13 विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित

दो दिवसीय राजस्थान यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज यूथ फेस्ट का समापन शुक्रवार 17 फरवरी को हुआ. फेस्ट के पहले दिन जहां 15 कार्यक्रम आयोजित हुए वहीं दूसरे दिन 13 कार्यक्रम आयोजित किए गए. दूसरे दिन शुक्रवार को बैंत-बाज़ी के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ इसके साथ ही वेस्टर्न डांस, म्यूजिक, मेहंदी, फेस पेंटिंग, शास्त्रीय संगीत व कार्यक्रम में अंत में मिस व मिस्टर यूथ ने जलवा बिखेरा. मिस और मिस्टर यूथ के 3 राउंड हुए. टैलेंट राउंड प्रतिभागियों ने करतब प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी के निदेशक डॉ. बीएल सैनी, गांधीनगर थानाधिकारी सुरेंद्र यादव, संदीप धतरवाल का स्वागत किया गया.

बैंतबाजी में महारानी कॉलेज रही प्रथम

बैंतबाजी प्रतियोगिता में महारानी कॉलेज की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर उर्दू विभाग एवं तीसरे स्थान पर राजस्थान कॉलेज रहा. इसके साथ ही मेहंदी प्रतियोगिता में अग्रवाल कॉलेज का दबदबा रहा. पहला और दूसरा स्थान अग्रवाल कॉलेज ने हासिल किया.  तीसरे स्थान पर महारानी कॉलेज रही. टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता में एसएसजी पारीक कॉलेज पहले स्थान पर तो एसएस जैन सुबोध कॉलेज दूसरे और विजुअल आर्ट विभाग तीसरे स्थान पर रहा.

35 कॉलेजों के करीब 400 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

दो दिनों तक आयोजित हुए इस युवा महोत्सव में 35 कॉलेजों के करीब 400 छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह एवं जोश के साथ इस महोत्सव को जीवंत करते हुए हिस्सा लिया. मिस्टर एंड मिस यूथ की प्रतियोगिता से दो दिवसीय फेस्ट का समापन हुआ. 

डीएसडब्ल्यू ने सहित वालंटियर्स ने संभाली जिम्मेदारी

दो दिनों तक आयोजित हुए इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल में DSW डॉ नरेश मालिक के साथ ही प्रो.अंजलीका शर्मा, प्रो अमिता, ADSW डॉ दीपा मोरदिया, डॉ वीरेंद्र सिंह,डॉ संजू चौधरी, डॉ आशुराम, डॉ चित्रा चौधरी सहित वालंटियर्स ने अहम भूमिका निभाई.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img