पेपर लीक प्रकरण में ED की कार्यवाही लगातार जारी, दो दर्जन से ज्यादा टैब और लैपटॉप किए जब्त

पेपर लीक प्रकरण में ईडी की कार्रवाई मंगलवार को दूसरे दिन प्रदेशभर में 28 ठिकानों पर जारी रही। अधिकारियों को आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा, पेपर लीक मामले में फरार चल रहे सुरेश ढाका और सुरेश विश्नोई के घर से अहम दस्तावेज हाथ लगे है। टीम ने दो दर्जन से ज्यादा टैब और लैपटॉप जब्त किए है। बैंक स्टेटमेंट और मोबाइल फोन का डेटा भी खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक जांच में आरोपियों से जुड़े कुछ नए लोगों की जानकारी सामने आई है। बुधवार को इस मामले में ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ के और ज्यादा जवान शामिल होंगे और ठिकानों की संख्या बढ़कर 35 तक जा सकती है। बुधवार को आरपीएससी के अन्य सदस्यों को भी पूछताछ का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि ईडी को संदेह है कि कटारा बिना किसी की सहायता के इतने बड़े पैमाने पर घोटाले को अंजाम नहीं दे सकता। वही इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लड़ाई विचारधारा की होती है। पेपर लीक में जांच करने वाली ईडी का ध्यान संजीवनी घोटाले पर क्यों नहीं जा रहा है। संजीवनी घोटाले में गरीबों के पैसे भी विदेश में लगे हुए हुए है। उनकी जांच करनी चाहिए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img