24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित होने जा रही जेईई मेन सेशन 1 को लेकर एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से एग्जाम सिटी स्लिप जारी की गई है. जिन परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है वो ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा के लिए करीब 9 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है.
परीक्षा कार्यक्रम में किया गया बदलाव
जेईई मेन सेशन 1 के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. पहले जहां परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक किया जाना था तो वहीं परीक्षा में एक दिन का समय और बढ़ाया गया. जिसके तहत अब परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी तक किया जाएगा. जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 7 दिनों तक 24 और 25 जनवरी साथ ही 29 से 31 जनवरी साथ ही 1 फरवरी को बीई,बी टेक की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही 28 जनवरी को बी आर्क की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
परीक्षा के जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षा का आयोजन जहां 24 जनवरी से शुरू किया जाना है तो वहीं परीक्षा को लेकर एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है. तो वहीं अब एक या दो दिनों में परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे. प्रवेश पत्रों की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखना होगा.
अप्रैल में होगा दूसरा सेशन
जेईई मेन परीक्षा का पहला सेशन जहां 24 जनवरी 2023 से 1 फरवरी 2023 तक आयोजित किया जा रहा है. तो वहीं जेईई मेन के दूसरे सेशन की परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जाना निर्धारित है. जिसकी परीक्षा तिथि भी जारी कर दी गई है. दूसरे सेशन की परीक्षा का आयोजन 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक किया जाएगा. दूसरे सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन अलग से आमंत्रित किए जाएंगे.